Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एयर इंडिया को कर्मचारी की गलती से लगा 21 लाख का बड़ा फटका

हमें फॉलो करें एयर इंडिया को कर्मचारी की गलती से लगा 21 लाख का बड़ा फटका
, शुक्रवार, 10 मई 2019 (12:42 IST)
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को कर्मचारियों की गलती से उस समय बड़ा झटका लगा जब उसने एक अमेरिकी कंपनी के लिए एक नाइजिरियाई के खाते में करीब 30 हजार डॉलर (करीब 21 लाख रुपए) ट्रांसफर कर दिए। 
 
दरअसल, एयर इंडिया के न्यूयॉर्क ऑफिस को अमेरिकी कंपनी को यह भुगतान विमानों के कलपुर्जे खरीदने के लिए करना था। लेकिन एयर इंडिया ने कंपनी की बजाय यह रकम को नाइजीरिया के किसी शख्स के खाते में ट्रांसफर कर दी।

2017 में हुए इस मामले का खुलासा अब हुआ है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बात को स्वीकार किया कि यह साइबर फ्राउड का मामला था।
 
एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी को इस मामले की जानकारी मिली। उसके बाद उन्होंने कंपनी के वित्त विभाग को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिससे यह पता चल सके कि दोषी कौन है?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में सफाईकर्मी की बेटी को मिली 1 करोड़ की स्कॉलरशिप