Surgical Strike 2 : भारतीय वायुसेना के हमले से खुदा भी खुश हुआ...

Webdunia
मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (23:48 IST)
इस्लामाबाद। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 के जांबाज़ पायलटों ने मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे उड़ान भरकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकानों को जमींदोज करके 350 आतंकियों को नींद में ही मौत की नींद सुलाने का जो कारनामा किया, उससे खुदा भी खुश हो गया। खुदा ने खुश होकर पूरे इलाके में ऐसी जमकर बारिश की कि वह रात तक थमी नहीं...
 
खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मु्ख्य ट्रेनिंग कैंप बालाकोट में स्थित है, जो इस्लामाबाद से 160 किलोमीटर दूर है। इस्लामाबाद में ही पाकिस्तान एयरफोर्स का मुख्यालय है लेकिन उसे जरा भी भनक नहीं लगी कि भारत से आए 12 मिराज-2000 जैश के मुख्यालय में तबाही मचाकर सुरक्षित लौट जाएंगे। 
 
भारतीय वायुसेना ने तड़के साढ़े तीन बजे Surgical Strike 2 के अभियान को अंजाम दिया। पाकिस्तान की वायुसेना को भटकाने के लिए भारत के अलग अलग बेस से 10 से 14 टोही विमान पाकिस्तान की सीमा के आसपास मंडराते रहे। जब आगे का रास्ता क्लीयर मिला, तब ग्वालियर एयर बेस से इस मिशन को पूरा करने के लिए 6-6 के दो हिस्सों 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और 21 मिनट तक पाकिस्तान में रहकर बालाकोट में जैश के मुख्यालय में नींद में सोए 25 टॉप कमांडर समेत 350 आतंकियों मौत के घाट उतार दिया। भारतीय लड़ाकू विमानों ने आसमान से जो कहर बरपाया, उससे पूरा पाकिस्तान थर्रा उठा।
 
भारतीय वायुसेना के इस शौर्य पर खुदा भी खुश हो गया और उसने अपनी खुशी का इजहार बारिश की झड़ी लगाकर किया। 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमान अपना मकसद पूरा करके जा चुके थे और पौ भी नहीं फटी थी। जैसे ही पौ फटी वैसे ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज बरसात शुरू हो गई। बारिश की ऐसी झड़ी लगी कि मंगलवार रात 10 बजे बाद तक जारी रही।
 
खराब मौसम के कारण पाकिस्तान की वायुसेना को यह मोहलत भी नहीं मिली कि वह जैश-ए-मोहम्मद का मु्ख्य ट्रेनिंग कैंप बालाकोट के अलावा चकोटी और मुजफ्फराबाद में हुई तबाही के मंजर को अपनी आंखों से जाकर देख सके। हालांकि यहां तक पहुंचने का सड़क मार्ग भी है, लेकिन किसी ने भी वहां तक जाकर बरबादी के आलम को देखने का साहस नहीं किया।
 
पाकिस्तानी सेना और वायुसेना समझ ही नहीं पा रही है कि कैसे भारत की सीमा लांघकर 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमान 80 किलोमीटर तक आ गए और अपने ही घर में घुसकर हमला करके लौट गए। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज का यह बयान भी चौंकाने वाला है कि हम अंधेरा होने के कारण कुछ देख नहीं सके... इस एयर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को भी यह समझ में आ गया हो गया कि भारत को छेड़ा तो वह छोड़ेगा नहीं...
(वेबदुनिया न्यूज)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीता अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद

अगला लेख
More