Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Shraddha Murder Case : तिहाड़ जेल में आफताब पर पुलिस का 'सुसाइड वॉच', इस डर से पुलिस की उड़ी नींद

हमें फॉलो करें Shraddha Murder Case : तिहाड़ जेल में आफताब पर पुलिस का 'सुसाइड वॉच', इस डर से पुलिस की उड़ी नींद
, सोमवार, 28 नवंबर 2022 (11:41 IST)
अपनी लिव पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े करने की क्रूरता दिखाने वाले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को तिहाड़ जेल में 'सुसाइड वॉच' पर रखा गया है। आफताब के माथे पर कोई शिकन नहीं है। वह पहले ही इस घटना को हीट ऑफ द सिच्युएशन बता चुका है।जेल प्रशासन को डर है कि वह आत्महत्या की कोशिश कर सकता है।

इसलिए जेल प्रशासन ने निर्णय लिया कि आफताब द्वारा खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी चीज उसकी पहुंच के भीतर न रखी जाए। खबरों के अनुसार, तिहाड़ जेल में आफताब अपनी पहली रात काफी चैन और सुकून की नींद सोया है। वह तिहाड़ में जेल नंबर 4 में बंद है।

जेल प्रशासन को डर है कि वह आत्महत्या की कोशिश कर सकता है। इसलिए आफताब द्वारा खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी चीज उसकी पहुंच के भीतर न रखी जाए। उसकी अप्रत्याशित प्रकृति को देखते हुए जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के एक और दौर से गुजरने की संभावना है, जिसके बाद उसका नार्को टेस्ट होगा। खबरों के मुताबिक, वह रविवार सुबह करीब 6 बजे उठा और नाश्ता किया। उसने अन्य 2 कैदियों से जेल की प्रक्रियाओं के बारे में बातचीत की।

आफताब के बेखौफ होने का एक उदाहरण तिहाड़ जेल से सामने आया है, जहां लोगों के पसीने छूटते हैं, लेकिन उस तिहाड़ जेल में आफताब अपनी पहली रात काफी चैन और सुकून की नींद सोया। वह टहलने के लिए सेल से बाहर जाना चाहता था, लेकिन इसमें शामिल जोखिम के कारण उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया।

आमतौर पर कैदी आपस में अपने मामलों के बारे में बातें करते हैं, लेकिन जब उससे श्रद्धा की हत्या के बारे में पूछा गया, तो वह चुप रहा।आफताब को तिहाड़ जेल की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली 15 नंबर बैरक में रखा गया है। वह अन्य कैदियों से अलग सुरक्षित है। जेल प्रशासन उसकी एक-एक हरकत की निगरानी कर रहा है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरानी फिल्ममेकर रेजा डॉर्मिशियन नहीं होंगे IFFI में शामिल, तेहरान ने लगाई भारत आने पर रोक