Aap का आरोप, सिसोदिया और जैन के खिलाफ ACB का मामला उन पर दबाव बनाने की राजनीतिक चाल

आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यह मामला सिसोदिया और जैन पर दबाव डालने और उन्हें डराने के लिए एक राजनीतिक कदम के तहत दर्ज किया गया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (16:41 IST)
AAP's allegations on Delhi government: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को कहा कि पार्टी नेताओं मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) को पंजाब पार्टी इकाई का प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किए जाने के मद्देनजर उन पर दबाव बनाने और डराने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
दिल्ली सरकार की एसीबी ने सरकारी स्कूलों के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सिसोदिया तथा पूर्व लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसीबी ने एक बयान में कहा कि यह घोटाला करीब 2,000 करोड़ रुपए का है और इसमें अत्यधिक बढ़ी हुई दरों पर ठेके दिए गए जिनमें प्रत्येक कक्षा का निर्माण कथित तौर पर 24.86 लाख रुपए में किया गया, जो सामान्य लागत से लगभग 5 गुना अधिक है।ALSO READ: कौन हैं दुर्गेश पाठक, जिनके घर CBI रेड पर भड़की AAP
 
डराने के लिए एक राजनीतिक कदम : इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि आप की पिछली सरकार के तहत दिल्ली में स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ था। आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यह मामला सिसोदिया और जैन पर दबाव डालने और उन्हें डराने के लिए एक राजनीतिक कदम के तहत दर्ज किया गया है।
 
ढांडा ने कहा कि जिस तरह से सिसोदिया और अन्य नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं, मुझे लगता है कि जल्द ही उनके खिलाफ मंत्री की कुर्सी पर कब्जा करने, दस्तावेज में अल्पविराम या पूर्ण विराम लगाना भूल जाने के मामले भी दर्ज किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई काम नहीं है और हर मामले में वह आप नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देती है।ALSO READ: AAP सरकार की शराब नीति के कारण दिल्ली को 2000 करोड़ का घाटा
 
ढांडा ने कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि इससे पहले पार्टी नेता दुर्गेश पाठक के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया था जब वह गुजरात के सहप्रभारी बने थे। अब सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो आप की पंजाब इकाई के क्रमश: प्रभारी और सहप्रभारी हैं। इससे पहले मार्च में आप ने अपनी पंजाब इकाई का सिसोदिया को प्रभारी और पूर्व मंत्री जैन को सहप्रभारी नियुक्त किया था।
 
ढांडा ने कहा कि भाजपा को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि आप नेता ईडी और सीबीआई जैसी उनकी एजेंसियों या ऐसी खोखली धमकियों से नहीं डरते। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कथित घोटाले में दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका की जांच एसीबी से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि आप और दिल्ली में उसकी पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में यह निर्णायक क्षण है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 3 राइफल और 3 ग्रेनेड बरामद

क्या विजय शाह का होगा मंत्री पद से इस्तीफा, CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान

तुर्किए को भारत ने दी पाकिस्तान का साथ देने की सजा, सेलेबी एविएशन की हो गई छुट्टी

पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय की 100 कब्रों को किया अपवित्र

जनसत्ता दल सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह पहुंचे रामलला के दरबार में

अगला लेख