बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आप प्रतिनिधि पहलवानों का करेंगे समर्थन

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2023 (18:34 IST)
AAp will support representative wrestlers: आम आदमी पार्टी (AAP) ने नई दिल्ली में मंगलवार को कहा कि पार्टी के विधायकों और पार्षदों सहित दिल्ली के 360 गांवों के प्रतिनिधि जंतर-मंतर पर जाकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (wrestlers) के साथ एकजुटता प्रकट करेंगे। यहां 'आप' की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है, आज वे विपरीत दौर से गुजर रहे हैं।
 
पहलवान पिछले महीने की 23 तारीख से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राय ने कहा कि कल सोमवार को उन्होंने भारी बारिश के बावजूद धरना जारी रखा। प्रधानमंत्री के पास उनकी बात सुनने के लिए समय नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। यहां तक कि खेलमंत्री भी उनकी गुहार सुनने को तैयार नहीं हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनको बदनाम करने में व्यस्त है। राय ने कहा कि वे (भाजपा) आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे तंबू लगाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। वे वहां पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं और यह पूरा देश देख रहा है। लोग सोशल मीडिया के जरिए पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं और वे जंतर-मंतर भी पहुंच रहे हैं।
 
राय ने उन दिनों को याद किया, जब किसान आंदोलन को कथित तौर पर दबाने की कोशिश की गई थी और भाजपा नीत केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े। कल प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन करने के लिए विधायकों और पार्षदों सहित दिल्ली के 360 गांवों के प्रतिनिधि पूर्वाह्न 11 बजे जंतर-मंतर जाएंगे।
 
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने नाबालिग सहित 7 खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में डल्ब्यूएफआई अध्यक्ष सिंह के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर शुक्रवार को 2 प्राथमिकी दर्ज की। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए ओवैसी, जानिए क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए नेता, भारतीय सेना पर जताया गर्व

Live: ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम का बदला, एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें

पाकिस्तान की बर्बादी के लिए 'सिंधु' रूपी हथियार ही काफी

LoC पर पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी में 3 नागरिक मारे गए, कस्बों के भीतर गिर रहे तोप के गोले

अगला लेख
More