बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आप प्रतिनिधि पहलवानों का करेंगे समर्थन

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2023 (18:34 IST)
AAp will support representative wrestlers: आम आदमी पार्टी (AAP) ने नई दिल्ली में मंगलवार को कहा कि पार्टी के विधायकों और पार्षदों सहित दिल्ली के 360 गांवों के प्रतिनिधि जंतर-मंतर पर जाकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (wrestlers) के साथ एकजुटता प्रकट करेंगे। यहां 'आप' की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है, आज वे विपरीत दौर से गुजर रहे हैं।
 
पहलवान पिछले महीने की 23 तारीख से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राय ने कहा कि कल सोमवार को उन्होंने भारी बारिश के बावजूद धरना जारी रखा। प्रधानमंत्री के पास उनकी बात सुनने के लिए समय नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। यहां तक कि खेलमंत्री भी उनकी गुहार सुनने को तैयार नहीं हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनको बदनाम करने में व्यस्त है। राय ने कहा कि वे (भाजपा) आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे तंबू लगाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। वे वहां पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं और यह पूरा देश देख रहा है। लोग सोशल मीडिया के जरिए पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं और वे जंतर-मंतर भी पहुंच रहे हैं।
 
राय ने उन दिनों को याद किया, जब किसान आंदोलन को कथित तौर पर दबाने की कोशिश की गई थी और भाजपा नीत केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े। कल प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन करने के लिए विधायकों और पार्षदों सहित दिल्ली के 360 गांवों के प्रतिनिधि पूर्वाह्न 11 बजे जंतर-मंतर जाएंगे।
 
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने नाबालिग सहित 7 खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में डल्ब्यूएफआई अध्यक्ष सिंह के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर शुक्रवार को 2 प्राथमिकी दर्ज की। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More