Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

AAP ने केजरीवाल को PM उम्मीदवार बनाने की खुलकर रख दी डिमांड, ये दी दलीलें

हमें फॉलो करें AAP ने केजरीवाल को PM उम्मीदवार बनाने की खुलकर रख दी डिमांड, ये दी दलीलें
नई दिल्ली , बुधवार, 30 अगस्त 2023 (16:07 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’  (INDIA) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने ऐसा मॉडल दिया है जिससे पूरे देश को लाभ मिल सकता है। पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा ऐसा बजट पेश किया है जो ‘लाभकारी और जन हितैषी’ हो।
 
उनकी यह टिप्पणी विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ ((INDIA) की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले आई है जिसमें विपक्षी नेताओं के 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करने की संभावना है।
यह पूछे जाने पर कि ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार किसे होना चाहिए, इस पर कक्कड़ ने कहा कि ‘एक प्रवक्ता के तौर पर मैं हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव रखना चाहूंगी।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा लोगों के मुद्दे उठाए हैं और ‘ऐसा मॉडल दिया है’ जिससे दिल्ली में न्यूनतम महंगाई बढ़ी है।
 
‘आप’ की मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने ऐसा मॉडल दिया है जिससे लोगों को फायदा मिला है। मैं चाहूंगी कि ऐसा हो, लेकिन फैसला मेरे हाथ में नहीं है।
 
आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि उसका नेता प्रधानमंत्री बने। आप सदस्य भी चाहते हैं कि उनके राष्ट्रीय संयोजक प्रधानमंत्री बनें। ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी सदस्य बैठक करेंगे और जो भी फैसला होगा, हम उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे।’
 
यह पूछे जाने पर कि क्या ‘आप’ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव रखेगी। इस पर उन्होंने कहा कि नाम देने जैसा कुछ नहीं है। हम उसका हिस्सा हैं, अरविंद केजरीवाल गठबंधन का हिस्सा हैं।
 
पिछले साल को दिए एक इंटरव्यू में ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में केजरीवाल की पैरवी की थी।
 
उन्होंने कहा था कि एक मौका केजरीवाल को, यह राष्ट्रीय स्तर की चर्चा का विषय बन गया है। Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chandrayaan-3 : Pragyan Rover ने रक्षाबंधन पर क्लिक की Vikram Lander की फोटो, ISRO ने की जारी