Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पीके गुप्ता हो सकते हैं दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी, AAP सरकार ने केंद्र से मांगी मंजूरी

हमें फॉलो करें Arvind Kejriwal
, गुरुवार, 18 मई 2023 (14:27 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) नीत सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1989 बैच के अधिकारी पीके गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने के लिए केंद्र की मंजूरी मांगी है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्ता मौजूदा समय में दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार इस साल के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुप्ता की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजा है। यह कदम उच्चतम न्यायालय के एक अहम फैसले के बाद उठाया गया है, जिसके तहत दिल्ली सरकार को अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती सहित अन्य सेवा संबंधी मामलों में फैसले लेने की शक्ति प्रदान की गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेमा मीणा मामले में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का इंजीनियर जर्नादन सिंह सस्पेंड, लोकायुक्त जांच में कनेकशन आया सामने