Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौनसा मंत्रालय किसके पास रहेगा, CM फडणवीस ने किया खुलासा

हमें फॉलो करें devendra fadanvis

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (20:15 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: वरिष्‍ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस मुंबई के आजाद मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ से जुड़ी पल पल की जानकारी... 


08:18 PM, 5th Dec
webdunia
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कौनसा मंत्रालय किसके पास रहेगा, यह अंतिम चरण में है और उसका निर्णय हम तीनों मिलकर करेंगे। हम पुराने मंत्रियों के काम का भी मूल्यांकन करेंगे और उसके आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। 

05:36 PM, 5th Dec
-मुंबई के आजाद मैदान में भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने फडणवीस को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फडणवीस ने मराठी में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले मां का आशीर्वाद लिया। 
-शिवसेना नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। पहले एकनाथ शिंदे एवं फिर एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
webdunia

इससे पहले शिंदे की शपथ को लेकर असमंजस बना हुआ था। शिंदे ने शपथ से पहले बालासाहेब ठाकरे, आनंद दिघे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह का लिया। 

05:02 PM, 5th Dec
-देवेन्द्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ‍‍वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि ‍मंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिराग पासवान,  हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी, शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन, समेत अन्य दिग्गज हस्तियां समारोह में शामिल होने के लिए आजाद मैदान पहुंच गई हैं। 

-राजस्थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा, ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी, आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय, गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपानी, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद। 

03:15 PM, 5th Dec
उदय सामंत का बड़ा बयान, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे आज डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।  

01:27 PM, 5th Dec
webdunia

-शिवसेना नेता उदय सामंत ने महायुति सरकार की शपथ से पहले एक बयान देकर सनसनी फैला दी है। सामंत का कहना है कि यदि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते हैं तो पार्टी की ओर से कोई नेता डिप्टी सीएम नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे राज्य के डिप्टी सीएम बनें। उल्लेखनीय है कि शिंदे की नजर गृह मंत्रालय पर है, जबकि भाजपा इसे अपने पास रखना चाहती है। 

12:26 PM, 5th Dec
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के कुछ आरोपों पर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों की नोकझोंक के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक स्थगित।  

11:34 AM, 5th Dec
देवेंद्र फडणवीस आज सुबह करीब 11.30 बजे सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे और गणपति बप्पा के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने मुंबा देवी मंदिर में भी पूजा की। वे आज शाम तीसरी बार महाराष्‍ट्र की कमान संभालेंगे। 

11:30 AM, 5th Dec
शून्यकाल में सत्ताधारी दल के एक सदस्य द्वारा भारत के हितों पर विदेशी ताकतों के संदिग्ध हमलों का मुद्दा उठाए जाने के बाद राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।

11:20 AM, 5th Dec
विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे प्रदर्शन के तहत बुधवार रात को यमुना एक्सप्रेस वे ‘जीरो प्वाइंट’ से दलित प्रेरणा स्थल की ओर धरना देने के लिए निकले ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ के 34 नेताओं को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें किसान संगठनों के दो बड़े नेता शामिल हैं।

11:15 AM, 5th Dec
अडाणी मामले में संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन। काले जैकेट पहनकर पहुंचे सांसद। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी सांसद बहन प्रियंका भी शामिल। लगे पीएम मोदी संसद में आओ के नारे। 

10:34 AM, 5th Dec
-शपथ लेने से पहले सिद्धि विनायम मंदिर के दर्शन करेंगे देवेंद्र फडणवीस। 
-शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केसगढ़ साहिब में 'सेवा' करने पहुंचे। गुरुद्वारे में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

08:53 AM, 5th Dec
शपथ ग्रहण समारोह से पहले महाराष्‍ट्र में लगे पोस्टर, मराठी में लिखा महाराष्ट्र आता थांबनार नहीं। इसका हिंदी में अर्थ है महाराष्ट्र अब रूकेगा नहीं।

08:11 AM, 5th Dec
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णोदेवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध कटरा से त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित पवित्र गुफा तक 12 किलोमीटर के मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में लागू रहेगा। यह प्रतिबंध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत लगाए गए हैं।

07:41 AM, 5th Dec
भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। आज वे सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, 19 सीएम व उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में करीब 42,000 लोग शामिल होंगे। 40,000 भाजपा समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं समेत 2,000 अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farmer Protest : दिल्ली मार्च की तैयारी में पंजाब के किसान, सिंघू बॉर्डर पर पुलिस ने भी कसी कमर