LIVE: इमरान खान, उनकी पत्नी और 94 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (18:30 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: भाजपा ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया।  पल पल की जानकारी... 


11:58 PM, 2nd Dec
पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने इमरान खान की पार्टी के समर्थकों द्वारा पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में किए गए प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और 93 अन्य के खिलाफ सोमवार को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
 
‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने 24 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन के लिए ‘‘अंतिम आह्वान’’ किया था जिसमें उनकी और अन्य नेताओं को रिहा करने, आठ फरवरी के चुनावों में पीटीआई की जीत को मान्यता देने के अलावा 26वें संविधान संशोधन को निरस्त करने की मांग की गई थी। 26वें संविधान संशोधन ने न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया को बदल दिया था।
 
इस्लामाबाद पुलिस ने इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) में 96 संदिग्धों की सूची सौंपी, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं जैसे इमरान खान, बुशरा बीबी, गंडापुर, पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, नेशनल असेंबली के पूर्व अध्यक्ष असद कैसर, पार्टी अध्यक्ष गौहर खान, नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब खान और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल था।
 
इस्लामाबाद पुलिस ने अदालत से इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध किया था और एटीसी न्यायाधीश ताहिर अब्बास सिप्रा ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए खान सहित 96 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

06:35 PM, 2nd Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में देखी। पीएम मोदी ने फिल्म के कलाकारों से मुलाकात की। 

03:43 PM, 2nd Dec
त्रिपुरा में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त ऑफिस में तोड़फोड़ : बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त के ऑफिस में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। कार्यालय के बाहर हिंदू संघर्ष समिति की त्रिपुरा इकाई ने प्रदर्शन आयोजित किया था। इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की। सोमवार सुबह प्रदर्शनकारी सर्किट हाउस के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दे रहे थे।

03:14 PM, 2nd Dec
भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया। चुनावी नतीजों की घोषणा में एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र में नयी सरकार का गठन नहीं हुआ है।

03:00 PM, 2nd Dec
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से कहा कि वह प्रदर्शनकारी किसानों को राजमार्ग बाधित नहीं करने और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखने के लिए समझाएं। शीर्ष अदालत ने कहा कि प्रदर्शन से लोगों को असुविधा ना हो। डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर हैं।
 
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने डल्लेवाल की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निपटारा कर दिया। डल्लेवाल को 26 नवंबर को पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी विरोध स्थल से हटा दिया गया था।

12:55 PM, 2nd Dec
-पेपर लीक की आशंका के चलते बिहार में CHO परीक्षा रद्द, रविवार को ही हुई थी परीक्षा।
-महामाया फ्लायओवर पर गाड़ियां रोकने के बाद पैदल ही आगे बढ़े किसान। 

12:40 PM, 2nd Dec
-उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने संभल जाने से रोका, धरने पर बैठे कांग्रेस नेता। कुछ कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया। 
-विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित।
-देश के जाने-माने शिक्षक अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ओझा का पार्टी में स्वागत किया।  

12:22 PM, 2nd Dec
उच्चतम न्यायालय ने खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल से हटाए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निपटारा किया। उच्चतम न्यायालय ने संज्ञान लिया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत से रिहा कर दिया गया है और वह खनौरी सीमा पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।

12:12 PM, 2nd Dec
किसानों का दिल्ली कूच। महामाया फ्लायओवर पहुंचे किसान। बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात। किसानों का दावा, हम बैरिकैड तोड़ देंगे। करेंगे संसद का घेराव।  

11:23 AM, 2nd Dec
-अडाणी मामले और संभल हिंसा पर लोकसभा में जमकर हंगामा। सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
-सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया, कांग्रेस और सपा के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस सदस्य अदाणी समूह से जुड़े मामले को उठा रहे थे, वहीं सपा सांसद संभल हिंसा का मुद्दा उठाते देखे गए। 
-बिरला के बार-बार अपील करने के बाद भी आसन के समीप खड़े कांग्रेस और सपा सांसदों की नारेबाजी जारी रही। हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर पांच मिनट पर दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
-अदाणी समूह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप समेत विभिन्न मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शाम संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में द साबरमति रिपोर्ट देखेंगे। कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद भी फिल्म देखेंगे।  

08:56 AM, 2nd Dec
-लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो।
-उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।
-पुलिस ने कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा को संभल जाने से रोका। 

07:40 AM, 2nd Dec
-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आम आदमी पार्टी का दावा, दिल्ली की सियासत में आज होगा बड़ा धमाका।

07:39 AM, 2nd Dec
-रोक के बाद भी आज संभल जाएगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल। 
-अडाणी मामले में चर्चा पर अड़ा विपक्ष, आज भी संसद में हंगामे के आसार। 
-महाराष्‍ट्र में भाजपा विधायक दल की बैठक में होगा मुख्यमंत्री के नाम का फैसला 
-पीएम मोदी आज करेंगे पीएम इंर्टनशिप योजना की शुरुआत।
-पोर्नोग्राफी मामले में आज सुबह 11 बजे ईडी के समक्ष होगी राज कुंद्रा की पेशी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

भारत को चीन कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, 1 माह में 5वीं घटना, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

UP : क्‍या संभल से पलायन कर रहे मुसलमान, ओवैसी के दावे पर पुलिस ने दिया यह बयान

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हुए 'भगवा', रामलला के किए दर्शन

Audi rs q8 performance : भारत आई ऑडी की सबसे तेज SUV, कीमत 2.49 करोड़ रुपए

अगला लेख
More