घर बैठे आधार से जुड़ेगा मोबाइल नंबर

Webdunia
बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (22:46 IST)
नई दिल्ली। आधार कार्ड को पंजीकृत मोबाइल नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया सरल बनाते हुए दूरसंचार विभाग ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत अब घर बैठे ही यह काम संभव हो सकेगा। 
    
दूरसंचार मंत्रालय ने बताया कि नए नियमों के अनुसार, दूरसंचार विभाग ने आधार कार्ड को पंजीकृत मोबाइल नंबर से जोड़ने के तीन नए तरीके शुरू किए हैं। वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी), ऐप या आईवीआरएस के जरिए अब ग्राहक आधार के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ सकेंगे। 
    
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इस संबंध में कहा, महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं और सूचनाओं तक देश के सभी नागरिकों की पहुंच बनाने के लिए आधार नंबर प्रणाली तैयार की गई थी, जिसकी समय-समय पर उन्हें आवश्यकता हो सकती है। 
 
देश में मोबाइल का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर के साथ आधार नंबर को जोड़ने की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। सरकार प्रयास कर रही है कि कम समय में सुविधाजनक तरीके से उपभोक्ताओं तक सरकारी सूचनाएं और सेवाएं पहुंचाई जाएं जो उनका अधिकार भी है।
 
  
मंत्रालय ने बताया कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा आधार कार्ड को मोबाइल नम्बर और मोबाइल उपभोक्ताओं की पुनः सत्यापन प्रक्रिया से जोड़ने संबंधी उच्चतम न्यायालय के 16 फरवरी के आदेश के अनुपालन में तेजी लाने के लिए दूरसंचार विभाग ने ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 
  
विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और गंभीर बीमारी से पीड़ितों की सुविधा के लिए ऐसे उपभोक्ताओं के घर जाकर पुनः सत्यापन की भी सिफारिश की है। दूरसंचार ऑपरेटरों को इन सेवाओं का अनुरोध करने वालों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध कराने की सलाह दी गई है।
 
  
दूरसंचार विभाग ने इस साल अगस्त में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को आधार का सत्यापन कराने का निर्देश दिया था। नए नियमों में यह स्पष्ट निर्दिष्ट किया गया है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इसके लिए उचित भौगोलिक क्षेत्र में आंखों की पुतली के लिए रीडर मशीनें लगानी चाहिए। 
  
निजता के नियमों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने यह अनिवार्य किया है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के एजेंट की पहुंच उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी डाटा तक न हो और ग्राहकों के नाम तथा पते ही नजर आएं। ग्राहक देश के किसी भी स्थान से अपने मोबाइल नम्बर का सत्यापन या पुनः सत्यापन कर सकते हैं, चाहे उनका मोबाइल कनेक्शन किसी भी सेवा क्षेत्र का क्यों न हो। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

यूपी में स्कूल से परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का नाम हटाया, अखिलेश यादव का तंज, अब तो...

अखिलेश यादव का तंज, भारत का नाम बदलकर 'भाजपा' करना ही बाकी

कोर्ट ने दी Union Carbide कचरे के निपटान के परीक्षण की मंजूरी, 3 चरणों में पिथमपुर में ऐसे जलेगा ये जहर

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से रूद्राक्ष महोत्सव, 7-8 लाख श्रद्धालुओं के लिए लिए विशेष व्यवस्था

अगला लेख
More