Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AIIMS में लगी आग पांचवीं मंजिल तक पहुंची, जनरल वार्ड के मरीजों को किया शिफ्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें fire
, शनिवार, 17 अगस्त 2019 (18:02 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आग लग गई है। आग इमरजेंसी के पास पहली और दूसरी मंजिल पर फैली है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

टीवी खबरों के अनुसार AIIMS में लगी आग पांचवीं मंजिल तक पहुंचने के बाद जनरल वार्ड के मरीजों को किया शिफ्ट किया जा रहा है। एम्स ने मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

बताया जा रहा है कि आग टीचिंग ब्लॉक के पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। सुरक्षा के तौर पर इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया है।
 
fire
खबरों के अनुसार आग आपातकालीन वार्ड के आसपास लगी है। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हर तरफ धुआं फैल जाने के कारण लोगों को बाहर निकालने में परेशानी हो रही है।  गौरतलब है कि पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली भी एम्स में भर्ती हैं।
 
(Photo courtesy : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Trent Bolt ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को कैच करने के लिए तरसाया, जानिए क्यों?