Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बिहार में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दु:ख

हमें फॉलो करें बिहार में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दु:ख
, गुरुवार, 25 जून 2020 (21:00 IST)
पटना। बिहार में आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से गुरुवार को 83 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य व्यक्ति झुलस गए।आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने से राज्य के 23 जिलों में कुल 83 लोगों की मौत हुई है, जिसमें गोपालगंज में सबसे ज्यादा 13 लोग हताहत हुए हैं।

इसके अलावा, नवादा एवं मधुबनी में 8-8, सिवान एवं भागलपुर में 6-6, पूर्वी चंपारण, दरभंगा एवं बांका में 5-5, खगड़िया एवं औरंगाबाद में 3-3, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, जहानाबाद, जमुई, पूर्णिया, सुपौल, बक्सर एवं कैमूर में 2-2 और समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी एवं मधेपुरा में 1-1 व्यक्ति की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार और उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत पर दु:ख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार और उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
webdunia



राहुल गांधी ने जताया दु:ख, कांग्रेसियों को मदद करने को कहा : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के कुछ इलाकों में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने पर दु:ख जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करने को कहा।
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘बिहार में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। भगवान उनके प्रियजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें।'
 
जिलों से प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली गिरने से 20 से अधिक लोग घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंधी और बारिश से लोगों के घरों और संपत्ति की भी व्यापक स्तर पर क्षति हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मरने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
 
उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के अधिसंख्य भागों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने एवं वज्रपात की आशंका है।
 
विभाग के अनुसार इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे और उत्तर एवं मध्य बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में रहने की संभावना है।मौसम विभाग ने नागरिकों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने की सलाह दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates India China LAC dispute : आगे और माहौल खराब होगा : विदेश मंत्रालय