सावधान! Delta प्लस की दस्तक के बीच भारत में बढ़े 8000 Corona मरीज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 23 जून 2021 (12:27 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार घटते मामलों के बीच एक बार फिर संक्रमितों की संख्‍या में उछाल दर्ज किया गया है। इस बीच, देश में कोरोना के डेल्टा प्लस (Delta Plus) वेरिएंट के मामलों ने भी डरा दिया गया है। डेल्टा प्लस के मामले में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल में सामने आए हैं। 
 
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। 22 जून को भी 42 हजार 640 संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई थी, लेकिन अगले ही दिन यानी 23 जून को अचानक यह आंकड़ा बढ़कर 50 हजार 848 हो गया। इतना ही नहीं मौत के आंकड़े में भी वृद्धि दर्ज की गई। 22 जून को जहां 1 हजार 167 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 23 जून को मौत का आंकड़ा 1 हजार 358 दर्ज किया गया। 
 
पिछले सप्ताह भर के आंकड़े पर नजर डालें तो 15 जून को 60 हजार 471 मामले दर्ज किए गए वहीं अगले ही दिन करीब 1800 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। अगले दिन फिर 5 हजार मामले ज्यादा आए। 18 जून को इसमें 5000 से ज्यादा की कमी दर्ज की गई। इसके बाद लगातार मामले घटते रहे। 18 जून को 62 हजार 480, 19 जून को 60 हजार 752, 20 जून को 58 हजार 419, और 21 जून को 53 हजार 256 मामले सामने आए थे। 
यदि जून का आंकड़ों पर नजर डालें तो एक दिन में यह बढ़ने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि इससे पहले आंकड़ों में अंतर आया है, लेकिन यह 5 हजार के आसपास ही रहा। साथ ही तब संक्रमितों की संख्‍या 60 हजार से ऊपर आ रही थी। 
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल में भारत में 22 डेल्टा प्लस के मरीज की बात कही थी, जबकि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अकेले महाराष्ट्र में 21 डेल्टा प्लस मरीज होने की बात कही थी। इनमें भी सबसे ज्यादा संख्या रत्नागिरि में पाई गई थी। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Ujjain : युवती का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 7 लोग हिरासत में, गांव में तनाव

FIR के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची लोक गायिका नेहा राठौर, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट का है आरोप

Mock dril: मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 5 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी

शहबाज शरीफ पहुंचे ISI मुख्यालय, क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों पर ली जानकारी

Indus Water Treaty : भारत के हक का पानी भारत में रुकेगा, पाकिस्‍तान से तनाव के बीच बोले PM मोदी

अगला लेख