Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Jio के सॉल्युशंस से जुड़ेंगी पेट्रोल पंप समेत Indian oil की 7200 साइट्स

हमें फॉलो करें Jio के सॉल्युशंस से जुड़ेंगी पेट्रोल पंप समेत Indian oil की 7200 साइट्स
, गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (18:17 IST)
नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंप्स समेत देशभर में कंपनी की 7200 साइट्स को रिलायंस जियो SD-WAN सॉल्युशंस से जोड़ेगा। इन सॉल्युशंस में इंडियन ऑयल को रिटेल ऑटोमेशन समेत महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को आसान बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही पेमेंट प्रोसेसिंग, डेली प्राइस अपडेशन, एंटरप्राइस कनेक्टिविटी के साथ 24X7 सपोर्ट भी मिलेगा।

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड की एंटरप्राइज शाखा 5 साल की अवधि के लिए इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट्स पर SD-WAN (सॉफ्टवेयर डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्क) की तैनाती और प्रबंधन का काम करेगी।

इस पर बात करते हुए प्रतीक पशिन, हेड एंटरप्राइज, रिलायंस जियो ने कहा, इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए आईओसीएल द्वारा चुना जाना जियो के लिए गर्व की बात है। वास्तव में यह भारत में किसी भी उद्योग के साथ-साथ पूरे एशिया में तेल और गैस उद्योग में SD-WAN सॉल्युशन की सबसे बड़ी तैनाती में से एक होगी। वर्तमान में समाधान की तैनाती एक एडवांस फेज में है, जिसमें 2000+रिटेल आउटलेट पहले से ही जियो के एसडी-वैन सेटअप में शामिल हैं।

सरकारी महकमों, बैंकों, बड़े और छोटे व्यवसायों के लिए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों, कार्यालयों, कारखानों और गोदामों में जियो ने हजारों WAN लिंक तैनात किए हैं। इन हजारों लिंक से मिले अनुभव से ही जियो एक बेहतर उत्पाद और मजबूत प्रोसेस बनाने में कामयाब हुआ है। इंडियन ऑयल से मिला कॉन्ट्रैक्ट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Samsung के इस धांसू मोबाइल पर मिल रहा 36000 का डिस्काउंट, साथ में हैं कई ऑफर्स