90% फीसदी चीनी भारत पर सैन्य कार्रवाई के समर्थक, मोदी को भी पसंद करते हैं आधे लोग

Webdunia
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (15:35 IST)
नई दिल्ली। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्परेरी इंटरनेशनल रिलेशंस (CICIR) के सर्वे में 90 प्रतिशत लोग भारत पर हुई सैन्य कार्रवाई के समर्थन में दिखे। वहीं, सर्वे के एक अन्य सवाल के जवाब में 51 फीसदी लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पसंद किया।
 
इस सर्वे में 70 प्रतिशत से अधिक लोगों का मानना है कि भारत चीन के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया रखता है। इस सर्वे में 10 शहरों के 2000 के लगभग लोगों ने हिस्सेदारी की। इस सर्वे के मुताबिक सर्वाधिक 30 प्रतिशत लोग भारत-चीन संबंधों में सबसे बड़ी बाधा सीमा विवाद को मानते हैं, वहीं 24 फीसदी से ज्यादा लोगों का मानना है कि अमेरिका के दखल चलते दोनों देशों के रिश्ते सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। 
 
हालांकि यह सर्वे चूंकि एक सरकारी अखबार ने करवाया है, अत: इसकी विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में हैं। क्योंकि एक सवाल पर मोदी को समर्थन मिलने से उस हिस्से को ही हटा दिया गया। इस सर्वे के मुताबिक 49.6 फीसदी लोग यह भी मानते हैं कि भारत आर्थिक रूप से चीन पर निर्भर है, वहीं 30 फीसदी लोग इससे इत्तफाक नहीं रखते। 
 
इस सर्वे के मुताबिक 50 फीसदी से ज्यादा लोग सीमा विवाद के लिए भारत के खिलाफ सैन्य विकल्प का दृढ़ता से समर्थन करते हैं, 38 फीसदी के लगभग लोग सामान्य तौर पर समर्थन करते हैं। हालांकि एक बड़ा वर्ग इसके पक्ष में दिखा कि भारत चीन के रिश्ते भविष्य में अच्छे हो सकते हैं। 
 
आधे से ज्यादा को मोदी पसंद : दूसरी ओर, इस सबके बावजूद 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया। हालांकि जब सोशल मीडिया पर इसका विरोध बढ़ा तो सर्वे के मोदी वाले हिस्से को हटा लिया गया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राहुल गांधी बोले, जाति जनगणना बताएगी, देश की संपत्ति का वितरण कैसे हुआ?

रातापानी में टाइगर की मौत में चौंकाने वाला खुलासा, खोपड़ी में मारी गई थी गोली!

अपनी ही सूरत नहीं पहचान पाएंगे, ये है भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की असली तस्वीर

फिरोजाबाद में 2 वाहनों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 24 घायल

जातियों के टकराव में फंसा विजयपुर उपचुनाव, वोटर्स को रिझाने उतरे समाज के दिग्गज नेता

अगला लेख
More