नई दिल्ली। मध्य दिल्ली में इंडिया गेट पर फेरी वालों से झड़प में 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार को शाहजहां मार्ग पर चिल्ड्रेन पार्क में हुई। नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि फेरी वालों को उस क्षेत्र में खाने-पीने की चीजें बेचने की अनुमति नहीं है।
उन्होंने बताया कि इसी संबंध में हुए विवाद के बाद निजी सुरक्षाकर्मियों और फेरी वालों में झड़प हो गई। इंडिया गेट का विस्तार क्षेत्र 'नो-वेंडिंग जोन' है। सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें वहां से जाने के लिए कहा तो कुछ फेरी वाले नाराज हो गए। दोपहर लगभग 3.30 बजे एनडीएमसी के ट्रक में उनका सामान लादा जाने लगा तो कुछ फेरी वालों ने वहां पड़ी निर्माण सामग्री को फेंकना शुरू किया तथा सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। इसमें 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
तायल ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 186 (सरकारी अधिकारी को कर्तव्य पालन से रोकना), धारा 353 (सरकारी अधिकारी को कर्तव्य पालन से रोकने के लिए उस पर हमला करना), धारा 332 (सरकारी अधिकारी को कर्तव्य पालन से रोकने के लिए उसे चोट पहुंचाना), धारा 308 (गैर-इरादतन हत्या करने का प्रयास) और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta