नई दिल्ली। 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी की स्वीडिश पीएम स्टीफन लोफवेन से बात, भारत इंग्लैंड टेस्ट समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 5 मार्च को रहेगी सबकी नजर...
07:57 AM, 5th Mar
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट। तृणमूल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण-पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है।
असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और उसके सहयोगी दलों असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के बीच 86 सीटों पर तालमेल... इन सीटों में से अधिकांश पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है... असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें...
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का आज दूसरा दिन है। खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 205 रनों पर समेटा... अक्षर ने चटकाए 4 विकेट, अश्विन ने भी 3 विकेट लिए...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने स्वीडिश समकक्ष स्टीफन लोफवेन के साथ डिजिटल माध्यम से शिखर वार्ता करेंगे और इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।