भारतीय पनडुब्बी से जुड़ी सूचनाएं लीक मामले में नेवी कमांडर सहित 5 गिरफ्तार, CBI की जांच जारी

Webdunia
मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (22:31 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रिश्वत के बदले पनडुब्बी परियोजना से संबंधित गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में नौसेना के कमांडर रैंक के एक अधिकारी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने पिछले महीने कार्रवाई की। इसमें नौसेना के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों, एक सेवारत अधिकारी तथा दो अन्य व्यक्तियों को भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अन्य स्थानों सहित 19 जगहों पर तलाशी ली जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किये गए और उनकी जांच की जा रही है।
 
आरोप है कि नौसेना के उक्त कमांडर ने रिश्वत लेने के बदले में ‘किलो क्लास’ की पनडुब्बियों के आधुनिकीकरण परियोजना से संबंधित जानकारी दो सेवानिवृत्त अधिकारियों से साझा की थी। सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को इस मामले की जांच सौंपी गई थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि इकाई ने इस मामले में कई अन्य अधिकारियों और पूर्व अधिकारियों से पूछताछ की है जो गिरफ्तार किये गए अधिकारी तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों के लगातार संपर्क में थे। नौसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रशासनिक और वाणिज्यिक प्रकृति की जानकारी के कथित तौर पर लीक होने में मामले से संबंधित जांच प्रकाश में आई है और सरकार की संबंधित एजेंसी इसकी पड़ताल कर रही है।
 
बयान में कहा गया कि इस जांच में एजेंसी को नौसेना का पूरा सहयोग मिलेगा। नौसेना ने एक अंदरूनी जांच भी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि नौसेना ने वाईस एडमिरल स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में अन्य सदस्यों के अलावा रियर एडमिरल स्तर के एक अधिकारी भी शामिल होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

Indore : घर में बिना मिट्टी के उगाया केसर, किसान ने अपनाई यह पद्धति

बाला साहेब और सावरकर का अपमान करने वालों का साथ दे रहे उद्धव : अमित शाह

LIVE: खरगे ने जारी किया MVA का घोषणापत्र

महाराष्ट्र में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, किसानों की कर्ज माफी का किया ऐलान

अगला लेख
More