Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

, रविवार, 7 जून 2020 (15:56 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने कश्मीर के शोपियां में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ अभी जारी है। 2 से 3 और आतंकियों के घेरे में होने की खबर है। पत्थरबाजों को घटनास्थल पर एकत्र होने से रोकने की खातिर अतिरिक्‍त फोर्स तैनात की गई है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन गांव में आतंकी छिपे हैं। सूचना के आधार पर सेना की 1-आरआर, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दिया।

इसके बाद खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों से समर्पण करने की बात भी कही। लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और चार आतंकियों को मार गिराया।

पहले तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना थी लेकिन अब मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार, चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। फिलहाल अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, अभी भी दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर सुरक्षाबल और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। घेराबंदी कर आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : राउरकेला अस्पताल में 2 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित