भारतीय सेना का हिस्सा बने 314 नौजवान, देहरादून में संपन्‍न हुई पासिंग आउट परेड

एन. पांडेय
रविवार, 11 दिसंबर 2022 (00:36 IST)
देहरादून। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड संपन्‍न  होने के बाद 314 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनके साथ ही 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए हैं। अकादमी में पासिंग आउट परेड में कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए। मध्य कमान के जीओसी इन सी ले.जनरल योगेंद्र डिमरी ने परेड की सलामी ली।

कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये ज़िंदगी है कौम की तू कौम पर लुटाए जा, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे तो परेड देख रहे लोग उत्साह से भर गए। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हरेक शख्स की देशप्रेम की भावना हिलोर मारने लगी।

पासिंग आउट परेड में उत्तर प्रदेश के 51 कैडेट्स, उत्तराखंड के 29 कैडेट्स, हरियाणा के 30 कैडेट्स, पंजाब के 21 कैडेट्स, राजस्थान के 16 कैडेट्स, हिमाचल प्रदेश के 17 कैडेट्स, बिहार के 24 कैडेट्स भी शामिल हुए। वहीं 11 मित्र देशों के 30 कैडेट भी सैन्य अकादमी से कोर्स पूरा कर पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। मध्य कमान के जीओसी इन सी ले जनरल योगेंद्र डिमरी ने परेड की सलामी ली।

जेंटलमेंट्स कैडेट्स के जो परिजन अपने बच्चों को सेना का अधिकारी बनते देख रहे थे उनके लिए भी यह गौरव और ख़ुशी का मिश्रित पल था। आईएमए में हर साल दो बार जून और दिसंबर में पीओपी आयोजित की जाती हैं। इस परेड में 51 जेंटलमैन कैडेट के साथ यूपी टॉप पर रहा। 30 कैडेट के साथ हरियाणा दूसरे नंबर और 29 कैडेट के साथ उत्तराखंड तीसरे नंबर पर है। 22 कैडेट के साथ बिहार चौथे और महाराष्ट्र एवं पंजाब (21-21) पांचवें स्थान पर हैं।

मुख्य अतिथि ले. जनरल योगेंद्र डिमरी ने कहा कि आज के दौर में युद्ध का चरित्र और प्रकृति बदल गई है। कई नई चुनौतियां सामने हैं और एक योद्धा के रूप में अधिक जागरूक और दक्ष होना होगा। उन्होंने उत्कृष्ट परेड के लिए प्रशिक्षकों और जेंटलमैन कैडेटों की सराहना की। उन्होंने कहा कि परेड में अकादमी के उच्च मानकों व अनुशासन का प्रतिबिंब साफ दिखता है।

उन्होंने कहा कि यह विदेशी कैडेटों के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो हमेशा के लिए उनकी स्मृति में अंकित रहेगा। विदेशी कैडेटों ने यहां रहकर जो रिश्ते बनाए हैं, वह आगे भी दो देशों को एक साथ बांधे रखेंगे। ले. जनरल ने सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को सम्मानित किया। स्वार्ड ऑफ ऑनर पवन कुमार, रजत पदक जगजीत सिंह को प्रदान किया गया। इसी तरह पुरापु लिखीत को कांस्य पदक मिला। अभिषेक शर्मा और नेपाल के जेंटलमेन कैडेट टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में अव्वल रहे।

पीओपी में उत्तर प्रदेश से 51 , हरियाणा से 30, उत्तराखंड से 29, बिहार से 22, महाराष्ट्र और पंजाब से 21-21, हिमाचल से 17, राजस्थान और मध्यप्रदेश से 15-15, दिल्ली से 13, केरल से 10, जम्मू एंड कश्मीर और कर्नाटक से 9-9, पश्चिम बंगाल से 8, तमिलनाडु से 5, असम, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से 4-4, मणिपुर, झारखंड, तेलंगाना और चंडीगढ़ से 2-2, अरुणाचल, नगालैंड, ओडिशा, त्रिपुरा, लद्दाख और नेपाल (भारतीय सेना) से 1-1 कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बने।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

Jodhpur: ब्यूटीशियन की हत्या कर शव को छिपाने का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

सीएम नीतीश ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, पीएम मोदी ने दी छठ की बधाई

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा कीमतें

Live : धारा 370 पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में फिर बवाल, पोस्टर लहराने वाले खुर्शीद शेख को मार्शल ने सदन से निकाला

अजित पवार ने बताया, बारामती में क्यों नहीं होगी पीएम मोदी की चुनावी रैली

अगला लेख
More