Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ा आतंकी खतरा टला, लश्‍करे तैयबा और TRF के 3 आतंकी पकड़े

हमें फॉलो करें बड़ा आतंकी खतरा टला, लश्‍करे तैयबा और TRF के 3 आतंकी पकड़े

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (20:00 IST)
Three terrorists arrested in Srinagar : श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तीनों को श्रीनगर के नाटिपोरा इलाके से गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी।
 
इस बाबत पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक छोटी टीम को हरनबल नाटिपोर में तैनात किया। एक चेक प्वाइट पर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आतंकियों की पहचान इमरान अहमद नजर, वसीम अहमद मुट्टा, वकील अहमद भट्ट के रूप में हुई है।
 
जांच में यह पता चला है कि तीनों आतंकवादी श्रीनगर शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टीआरएफ से जुड़े और टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों से विस्फोटक पदार्थ और गोला-बारूद ले रहे थे। पुलिस को मिली सूचना के बाद जिस तरह पुलिस ने इन आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया है, उससे एक बड़ा आतंकी खतरा टल गया है।
 
तीनों आतंकी बारामुल्‍ला, कमरवाड़ी और पाजलपोरा बिजबेहरा के रहने वाले हैं। तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इनके पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 10 राउंड पिस्टल की गोलियां और 25 राउंड एके47 की गोलियां बरामद की हैं। साथ ही अन्य सामग्रियां भी इनके पास से बरामद की गई हैं।
 
बता दें कि गिरफ्तार हुआ एक आतंकी वकील अहमद भट्ट पहले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसजेके के साथ जुड़ा एक सक्रिय आतंकी था। वह 2 साल से जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली होगी भंग, जानिए क्‍या है शहबाज सरकार का प्‍लान