Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Chhattisgarh : सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, नक्सलरोधी अभियान जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chhattisgarh : सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, नक्सलरोधी अभियान जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रायपुर/सुकमा , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (16:50 IST)
Encounter with Naxalites : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए। बृहस्पतिवार सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर एक जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी। तलाश अभियान अब भी जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यह संकल्प दोहराया था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
 
राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि सुकमा में नक्सल रोधी अभियान में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। उन्होंने रायपुर में बताया कि अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं और तलाश अभियान अब भी जारी है। शर्मा के पास गृह विभाग भी है।
छह जनवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, नक्सलियों ने जो किया उसके बाद सुरक्षाबलों में भारी गुस्सा है। नक्सलियों द्वारा किए गए इस आईईडी विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और उनके वाहन के चालक की भी मौत हो गई थी।
 
शर्मा ने कहा, मैंने उनसे (सुरक्षाबलों से) मुलाकात की है। मैं दोहराता हूं कि हमारे जवानों की शक्ति और साहस से (नक्सल) खतरे को निर्धारित समय के भीतर खत्म कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यह संकल्प दोहराया था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर एक जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी। उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन- सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) के कर्मी अभियान में शामिल थे।
 
इसके साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में नौ नक्सली मारे जा चुके हैं। नारायणपुर-दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों के छह जनवरी को समाप्त हुए तीन दिवसीय नक्सल रोधी अभियान के दौरान दो महिलाओं सहित पांच नक्सली मारे गए।
अधिकारियों के अनुसार, तीन जनवरी को रायपुर संभाग अंतर्गत गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रवेश वर्मा की प्रोफाइल, त्रिकोणीय मुकाबले में बढ़ाया रोमांच, मिली जीत तो हो सकते हैं CM पद के दावेदार