Twin Towers Demolition : ध्वस्त हुआ ट्विन टावर, आसपास की सड़कों पर धूल की मोटी चादर (लाइव अपडेट्स)

Webdunia
रविवार, 28 अगस्त 2022 (14:50 IST)
नोएडा स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार को गिरा दिया गया। विस्फोट के बाद मात्र 12 सेकेंड में विशाल इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई। धूल का गुबार छंटते ही दिखा मलबे का पहाड़ ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंची संरचनाएं रहीं। पल-पल की जानकारी...

-ध्वस्त हुआ ट्विन टावर, धूल से भरा आसमान
-चेतन दत्ता ने दबाया हरा बटन, ध्वस्त हुआ 100 मीटर ऊंचा ट्विन टावर।
-विस्फोटों के जरिए अवैध रूप से बनाए गए सुपरटेक के ट्विन टॉवर को चंद सेकंड में गिराया गया।
-ब्लास्ट से धुएं से भरा आसमान। धीरे-धीरे छंट रही है धूल। दिखा मलबे का पहाड़।
-कुतुब मीनार (73 मीटर) से ऊंचे इन टावर को ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक की मदद से गिराया गया।
-धूल छंटने के बाद दिखा मलबे का पहाड़।
-ब्लास्ट के समय बंद था आगरा नोएडा एक्सप्रेस वे।
-शाम साढ़े 6 बजे के बाद आसपास के रहवासी अपने घरों में जा सकेंगे।
-ब्लास्ट के बाद आसपास की बिल्डिंगों को नहीं हुआ कोई नुकसान।
-ब्लास्ट से पहले बजा सायरन। 
-आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर बंद हुआ यातायात। 
-ट्विन टावर के 500 मीटर तक नो-एंट्री जोन
-ट्विन टावर के पास टायर बिछाए गए, जिससे मलबा गिरने पर थोड़ी सी कंपन कम हो सकती है।
-प्रदूषण रोकने के लिए पानी के टैंकर तैनात।
-सुपरटेक का बयान, हमारी कोई गलती नहीं, अथॉरिटी की मंजूरी से बना था ट्विन टावर। उस वक्त के नियम के हिसाब से बिल्डिंग बनी।
-ट्विन टावर के चारों ओर CCTV कैमरे लगाए गए।
-उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा, ‘नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर समाजवादी पार्टी के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में सपा के कुकर्मों की प्रतीक यह अवैध इमारत जमींदोज हो रही है। यह है न्याय, यही सुशासन।’
-दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘जिसने बनाई उसे सजा नहीं, जिसने बनवाई उसे सजा नहीं, इतनी बड़ी बिल्डिंग में अस्पताल, हॉस्टल, बुजुर्गों का निवास, निराश्रित महिलाओं का आश्रय कुछ भी बनाने का ऑर्डर दे देते। दिवाली पर पटाखे नहीं चलाने देते माननीय और खुद इतना पोल्यूशन करने वाला ऑर्डर दे दिया।’
<

जिसने बनाई उसे सजा नहीं
जिसने बनवाई उसे सजा नहीं

इतनी बड़ी बिल्डिंग में अस्पताल, हॉस्टल, बुजुर्गों का निवास , निराश्रित महिलाओं का आश्रय कुछ भी बनाने का ऑर्डर दे देते

दिवाली पर पटाखे नहीं चलाने देते माननीय और खुद इतना पोल्यूशन करने वाला ऑर्डर दे दिया #TwinTowers

— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 28, 2022 >-एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता के अनुसार, चेतन दत्ता ब्लास्ट के लिए अंतिम बटन दबाएंगे।
-पूरी तरह खाली हुई एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी, दोपहर डेढ़ बजे लगेगा ताला। ट्विन टावर के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
-पास की 2 सोसाइटी में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति बंद की गई।
-आसपास की 2 सोसाइटी से सभी लोगों को निकाला गया, निजी सुरक्षाकर्मी अपराह्न करीब 1 बजे सोसाइटी छोड़ देंगे।
-प्रदूषण का स्तर नापने के लिए लगाई गई स्पेशल डस्ट मशीनें।
-सुरक्षा कारणों से एमराल्ड कोर्ट और आसपास की सोसायटी के फ्लैट खाली करा ली गई है। इसके अलावा करीब तीन हजार वाहन और 200 पालतू पशुओं को भी बाहर निकाला जा रहा है।
<

UP | Noida Supertech twin towers demolition today

A green corridor has been established to attend to any emergency situation. Traffic diversion plans being implemented in the area: Ganesh Prasad Saha, DCP, Traffic pic.twitter.com/dJwSJkjSuK

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 28, 2022 >-एशिया कप में आज शाम 7 बजे शुरू होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला। 10 माह बाद आमने सामने होगी दोनों टीमें।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को कच्छ जिले के भुज में ‘स्मृति वन’ स्मारक का उद्घाटन करेंगे और 4,400 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करेंगे।
-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे।
Show comments

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

प्रियंका पर रीजीजू का पलटवार, संसदीय परंपराओं की याद दिलाई

असुरक्षित भोजन से प्रतिवर्ष 4.2 लाख लोगों की मौत

राजस्थान के गवर्नर बागडे का जनजातियों के उत्थान का आह्वान

More