नई दिल्ली। कृषि कानून पर सरकार के प्रस्ताव पर किसानों की बैठक समेत इन खबरों पर 21 जनवरी, गुरुवार को रहेगी सबकी नजर...
09:38 AM, 21st Jan
जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने से उत्साहित भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। बीएसई का सेंसेक्स आज सुबह 200 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया।
कृषि कानून पर सरकार के प्रस्ताव पर किसान संगठनों की बैठक आज... सरकार ने किसान संगठनों के सामने प्रस्ताव रखा है कि वह डेढ़ साल कृषि कानूनों को लागू नहीं करेगी... इस बीच एक विशेषज्ञ समिति उनकी हर मांग पर विचार करेगी... किसानों को सरकार के प्रस्ताव पर 22 जनवरी को देना है जवाब...
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद जो बाइडन ने बुधवार को पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन में अमेरिका के पुनः शामिल होने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए...