Baramulla: बारामुल्ला पुलिस (Baramulla Police) और सेना (Army) की 8 आरआर के संयुक्त बलों ने परनपीलन ब्रिज उड़ी पर नाका चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो दाची से परनपीलन ब्रिज की ओर आ रहे थे और नाका पार्टी को देखते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन चतुराई से उन्हें पकड़ लिया गया।
उनकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके पास से 2 ग्लॉक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 2 पिस्तौल साइलेंसर, 5 चीनी ग्रैनेड और 28 जीवित पिस्तौल राउंड मिले और उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इनकी पहचान बाद में मीर साहब निवासी गुलाम हसन मल्ल के पुत्र जैद हसन मल्ल और मोहम्मद आरिफ चन्ना पुत्र नजीर अहमद चन्ना निवासी स्टेडियम कॉलोनी बारामुल्ला के तौर पर की गई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि वे सीमा पार से आने वाले हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में लिप्त हैं।
Edited by: Ravindra Gupta