दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान यूपी, बंगाल व राजस्थान में 17 लोगों की मौत, मचा कोहराम

Webdunia
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (08:56 IST)
नई दिल्ली। नवरात्र के समापन के साथ ही दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान यूपी से लेकर बंगाल तक हादसों की वजह से हाहाकार मच गया। पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए अलग-अलग हादसों में अब तक 17 लोगों के मरने की खबर है और कई अब भी डूबने की वजह से लापता हैं।
 
बंगाल में जहां नदी में अचानक आई बाढ़ की वजह से विसर्जन करने गए 8 लोग डूब गए, वहीं राजस्थान में लोगों को खाई का अंदाजा ही नहीं हुआ और 6 डूब गए जबकि यूपी के आगरा में भी 3 लोग मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब गए।
 
पश्चिम बंगाल में 8 लोग डूबे : जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में दुर्गा मां की मूर्ति के विसर्जन के दौरान बुधवार को मल नदी में बहाव अचानक तेज होने के कारण बहे 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते बताया कि मृतकों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं। यह घटना बुधवार रात करीब 8.30 बजे उस समय हुई, जब विसर्जन के लिए सैकड़ों लोग मल नदी के किनारे एकत्रित हुए थे।
 
जलपाईगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा ने कहा कि नदी में पानी का बहाव अचानक तेज होने से लोग बह गए। अभी तक 8 शव बरामद किए गए हैं और 50 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल 13 लोगों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोदारा ने कहा कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
 
राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बुलु चिक बराइक ने मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका जताई है। बराइक मल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जब हादसा हुआ, उस समय मैं मौके पर मौजूद था। कई लोग बह गए और नदी का बहाव बेहद तेज था।
 
घटना के समय वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। अब भी कई लोग लापता हैं। बराइक और तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने घटना पर दुख जताया और राज्य प्रशासन से बचाव कार्य तेज करने का अनुरोध किया है।
 
राजस्थान में 6 की मौत से हाहाकार : वहीं राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान बारिश के पानी से भरी खाई में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के नांदला गांव की है, जहां युवक मूर्ति विसर्जित करने गए थे।
 
स्थानीय लोग अलग-अलग मौकों पर मूर्तियों का विसर्जन करते रहते हैं, लेकिन इस बार पीड़ित युवक गहरे पानी में चले गए, क्योंकि उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। इसी प्रकार यूपी के आगरा में भी दुर्गा विसर्जन के दौरान 3 लोग डूब गए हैं।।(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

Live: पीएम मोदी करेंगे मन की बात, खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

Weather Update : दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

तेज प्रताप यादव ने हटाई रिलेशनशिप वाली पोस्ट, कहा हैक हुआ था फेसबुक अकाउंट

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

अगला लेख