उत्तर प्रदेश में 16000 Corona केस, बिहार में 6500 से ज्यादा

Webdunia
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (23:28 IST)
लखनऊ/पटना। उत्तर प्रदेश में कोरोनासंक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16,016 नए मामले सामने आए और इसी अवधि में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। दूसरी ओर बिहार में 6500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 
 
यूपी सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 16,016 नये संक्रमितों के मिलने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 84,440 हो गई है। इसमें कहा गया है कि 3 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 22,949 पर पहुंच गई है। 
 
बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में मेरठ जिले में दो एवं गौतमबुद्ध नगर जिले में एक संक्रमित की मौत हुई है। बलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर और बहुजन समाज पार्टी के विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
 
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, लखनऊ से अधिकतम 2,209, गाजियाबाद से 1,887 मामले, गौतमबुद्ध नगर से 1,817, मेरठ से 1,203, आगरा से 781 और वाराणसी से 666 नये मामले सामने आए हैं। इसके अनुसार राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण से 18,01,231 लोग प्रभावित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,554 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए और अब तक 16,93,842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
 
बिहार में 6,500 से ज्यादा : बिहार में 8 महीने में कोविड-19 के एक दिन के सर्वाधिक नए मामले शुक्रवार को सामने आए, जब राज्य में 6,500 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण से और 2 लेागों की मौत हो जाने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 12,121 पहुंच गई।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 6,541 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,089 पहुंच गई, जो पिछले साल 30 दिसंबर से 300 गुना अधिक है जब यह संख्या महज 333 थी। पिछली बार मई 2021 में एक दिन 6,500 से अधिक मामले सामने आए थे जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए : भट्‍टाचार्य

पिछले तीन साल में 23000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी : धामी

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी, कहा भूलवश कहे शब्दों के लिए सेना से मांगता हूं क्षमा

अगला लेख