Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वीडी शर्मा के प्रयासों से तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के 14 मजदूर, गृहमंत्री अमित शाह का जताया आभार

हमें फॉलो करें वीडी शर्मा के प्रयासों से तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के 14 मजदूर, गृहमंत्री अमित शाह का जताया आभार

विकास सिंह

भोपाल , रविवार, 28 जनवरी 2024 (12:31 IST)
14 workers of Panna freed from Telangana : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों से पन्ना जिले के एक दर्जन से अधिक परिवारों में खुशियां लौट आई है। मानव तस्कारों द्वारा पन्ना जिले के अलग-अलग क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 मजदूरों को कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी।

मानव तस्कर उक्त मजदूरों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी दिलाने के नाम पर पन्ना से बहला-फुसलाकर ले गए। तस्करों ने मजदूरों को जबलपुर न ले जाकर 27 मजदूरों को कर्नाटक और 18 को तेलंगाना ले गए। कई महीनों से उक्त मजदूरों को बंधक बनाकर वहां मजदूरी कराई जा रही थी। गत दिनों स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के माध्यम से जैसे ही यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुपदत्त शर्मा को मिली, उन्होंने मजदूरों को मुक्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी देकर अनुसूचित जनजाति के भाइयों को मुक्त कराने का आग्रह किया।
webdunia

देश अध्यक्ष शर्मा के प्रयासों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की पूरी जानकारी लेकर बंधकों को मुक्त कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के निर्देश और प्रदेश अध्यभक्ष शर्मा के प्रयासों से तेलंगाना से 14 मजदूरों को मुक्त कराया गया है।

तेलंगाना के करीम नगर प्रशासन ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से संपर्क कर 14 मजदूरों को बंधकों के कब्जे से मुक्त होने की जानकारी दी है। शर्मा ने कहा कि मजदूरों को लेकर करीम नगर पुलिस वहां से रवाना हो चुकी है। इस सफलता के लिए शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीतीश कुमार 9वीं बार बनेंगे बिहार के मुख्‍यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM