राजनाथ ने लोकसभा में कहा- भारतीय सैनिकों की वीरता और पराक्रम का अभिनंदन करें

Webdunia
मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (12:05 IST)
नई दिल्ली। संसद में उठेगा भारत-चीन सैनिकों की झड़प का मामला, पीएम पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया की गिरफ्तारी, दिल्ली में प्रदूषण पर CSE की रिपोर्ट समेत इन खबरों पर मंगलवार, 13 दिसंबर को रहेगी सबकी नजर...

-राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कहा- चीन के सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। चीन के सैनिकों को वापस लौटना पड़ा। दोनों देशों के सैनिकों को चोट आई है। भारत का कोई भी सैनिक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। 
-तवांग झड़प को लेकर राजनाथ सिंह के बयान से पहले राज्यसभा में जोरदार हंगामा। 
-विपक्ष ने लगाए 'जवाब दो' के नारे। राज्यसभा से वॉकआउट किया।
-रक्षामंत्री के बयान पर लोकसभा में भारी हंगामा।
लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान-
-तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान। 
-9 दिसंबर को चीनी सेना ने सीमा पर स्टेटस (यथास्थिति) बदलने का प्रयास किया।
-चीन की इस कोशिश का भारतीय सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब। 
-दोनों ओर के सैनिकों को चोटें आई हैं। 
-हमारा कोई भी सैनिक शहीद नहीं हुआ, न ही कोई सैनिक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। 
-सेना ने चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया। 
-दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग भी हुई। 
-हंगामे के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा सदस्यों से अनुरोध है कि हमें अपने सैनिकों की वीरता और शौर्य का अभिनंदन करना चाहिए। कूटनीतिक स्तर पर भी मामला उठाया गया है। 
 
-कांग्रेस पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा आरोप, चीनी दूतावास से लिए थे पैसे
-कांग्रेस को मिला था 1 करोड़ 35 लाख का अनुदान।
-तवांग झड़प पर संसद में हंगामा। हंगामें की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित। दोपहर 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे रक्षामंत्री राजनाथ।
-राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया मुद्दा। कहा- चीन ने हमारी सीमा में घुसपैठ की।
-संसदीय कार्यमंत्री पियूष गोयल ने कहा, मामले की गंभीरता और विपक्ष की मांग को देखते हुए राज्यसभा में दोपहर 2 बजे की जगह 12.30 बजे हो रक्षामंत्री का बयान।
<

Tawang faceoff | Looking at the gravity of the situation and the request made by the Opposition, I urge the Chair to allow the Defence Minister to make a statement at 12.30 pm instead of 2 pm: Union Minister Piyush Goyal in Rajya Sabha pic.twitter.com/kzTJXsExnZ

— ANI (@ANI) December 13, 2022 >-पीएम मोदी तमांग मामले में वरिष्‍ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
-दोपहर 12 बजे लोकसभा और दोपहर 2 बजे राज्यसभा में बयान देंगे राजनाथ सिंह।
-तवांग में झड़प पर रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने बुलाई बैठक। CDS के साथ ही तीनों सेना प्रमुख भी बैठक में मौजूद। NSA अजित डोभाल भी बैठक में शामिल। इस बैठक के बाद पीएम मोदी भी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक करें।
-पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नोटिस देकर मांग की है कि प्रश्नकाल, शून्यकाल और अन्य विधायी कार्यों को रोककर इस विषय पर चर्चा कराई जाए।
-उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार तवांग और चीन की सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों की स्थिति के बारे में सदन को सूचित करें क्योंकि यह भारत की संप्रभुता और स्वतंत्रता से जुड़ा विषय है।
-कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने भी उच्च सदन में LAC पर झड़प के विषय को लेकर नियम 176 के तहत अल्कालिक चर्चा की मांग की है।
-ओवैसी भारतीय, चीनी सैनिकों की झड़प को लेकर मंगलवार को संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे।
-ओवैसी ने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कमजोर राजनीतिक नेतृत्व ही चीन के खिलाफ इस अपमान का कारण बना है।
-भारत-चीन सैनिकों की झड़प पर संसद में होगा बवाल, कांग्रेस ने मांगा जवाब।
-9 दिसंबर को हुई झड़प में 6 भारतीय जवान घायल हुए थे।
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीमा पर चीन की उकसावे की कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि सरकार को इस मुद्दे पर संसद में बहस करानी चाहिए और सभी दलों को विश्वास में लेकर ज़रुरी कदम उठाने चाहिए।
-खड़गे ने ट्वीट किया कि चीन ने भारतीय सेना के जवानों के साथ उकसावे की कार्रवाई की है और हमारे जवानों ने भी करारा जवाब दिया है।
-देश से बड़ा कोई नहीं है, लेकिन मोदी जी अपनी छवि को बचाने के लिए देश को ख़तरे में डाल रहे हैं।
-अरुणाचल के तवांग में चीनी सैनिकों से झड़प पर भारतीय सेना ने जारी किया बयान, बताई सारी बात 
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार। बयान में की थी पीएम मोदी की हत्या की बात।
-CSE की रिपोर्ट में दावा, अक्टूबर-नवंबर में दिल्ली 8 साल में सबसे कम प्रदूषित 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More