12 October updates : इसराइल हमास युद्ध, बक्सर में रेल हादसा, पीएम मोदी का कुमाऊं दौरा, इंदौर के अस्पताल में आग समेत इन खबरों पर 12 अक्टूबर गुरुवार को रहेगी सबकी नजर...
09:46 AM, 12th Oct
इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। उन्होंने कसम खाई कि हमास को जड़ से खत्म कर देंगे। हमास के सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा है। नेतन्याहू ने हमास को बताया ISIS से बदतर
इसराइली पीएम ने शेयर की बच्चे के पलंग की दर्दनाक फोटो।
09:45 AM, 12th Oct
बिहार में रेल हादसा, 4 की मौत
दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का दौरा करेंगे और इस दौरान वह यहां कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी अपने दौरे की शुरुआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन के साथ करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे।
09:42 AM, 12th Oct
इंदौर के अस्पताल में आग
इंदौर के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में बुधवार देर रात आग लग गई। आईसीयू में धुआं भर जाने से मची अफरा-तफरी के बीच इस इकाई के कांच तोड़े गए और आग बुझाई गई। हादसे के वक्त आईसीयू में 5 मरीज भर्ती थे जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।