विशेष विमान से 10 भारतीयों समेत 104 लोगों को अफगानिस्तान से भारत लाया गया

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (20:40 IST)
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के काबुल से शुक्रवार को 10 भारतीय नागरिकों सहित 104 लोगों को विशेष चार्टर विमान के जरिए भारत लाया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि उड़ान की व्यवस्था भारत के अभियान देवी शक्ति के तहत की गई थी।

यह अभियान 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए शुरू किया गया था। बागची ने ट्वीट किया, अभियान देवी शक्ति के तहत विशेष उड़ान की व्यवस्था भारत ने की थी, जो काबुल से नई दिल्ली पहुंच गई है। इससे 10 भारतीयों और अफगान हिंदू सिख अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों सहित 94 अफगानियों को लाया गया है। इन लोगों में तीन शिशुओं समेत नौ बच्चे भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि वापसी उड़ान में भारत में फंसे 90 से अधिक अफगान नागरिकों और चिकित्सा से जुड़े कुछ सामान भेजे जाने की संभावना है। उड़ान से काबुल के प्राचीन आसामाई मंदिर से गुरु ग्रंथ साहिब और हिंदू धर्मग्रंथ की दो प्रतियां भी लाई गई हैं।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और अन्य के साथ सिख संगत और हिंदू समुदाय के सदस्यों सहित काबुल से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दो पवित्र सरूपों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला।

मंत्री ने कहा, आज एक विशेष विमान में सवार सिख संगत के सदस्य और हिंदू श्रद्धालु अपने साथ श्रीमद् भगवत गीता, श्री रामचरित मानस और अन्य हिंदू पवित्र ग्रंथों और काबुल में आसामाई मंदिर की दुर्लभ पांडुलिपियों की प्रतियां भी लेकर आए।माना जा रहा है कि भारत सरकार और दिल्ली में अफगान दूतावास दोनों ने उड़ान की व्यवस्था के लिए समन्वय किया था।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More