नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के 10 चर्चित बयान, जिसका उठाना पड़ा चुनाव में खामियाजा

विकास सिंह
मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (13:52 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजा पटेरिया को आज पुलिस ने दमोह के हटा के साथ गिरफ्तार कर पवई कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं आज 24 घंटे बाद राजा पटेरिया के बयान पर हरकत में आई कांग्रेस ने राजा पटेरिया को शोकॉज नोटिस जारी किया।

कांग्रेस ने भले ही राजा पटेरिया को शोकॉज नोटिस जारी कर पूरे मामले में डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की हो लेकिन भाजपा इस मुद्दें को लेकर पूरी तरह हमलावर है। भाजपा अब इस पूरे मुद्दें के चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है। गुजरात विधानसभा चुनव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उपर की गई टिप्पणी को जिस तरह से भाजपा के पक्ष में भुनाया उससे तय है कि आने वाले समय में 'मोदी की हत्या' का बयान भी चुनाव मुद्दा बनेगा।

दरअसल जब भी चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया तो उसको भाजपा के साथ मोदी ने बखूबी अपने पक्ष में करके चुनावी माइलेज हासिल कर लिया है। आइए कांग्रेस नेताओं के ऐसे 10 बयानों की बता करते है जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हर चुनाव में उठाकर भाजपा को सीधा फायदा पहुंचाते है।  

1-मौत का सौदागर-कांग्रेस नेताओं की ओर से नरेंद्र मोदी को दिए बयान में सबसे पहला नाम सोनिया गांधी का आता है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए सोनिया गांधी के साल 2007 में गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजप के तत्कालीन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को 'मौत का सौदागर'  कहा था। गुजरात चुनाव प्रचार में सोनिया गांधी के इस बयान को नरेंद्र मोदी ने गुजरात की अस्मिता के साथ जोड़ कर पूरे चुनाव के रूख को ही मोड़ दिया था और भाजपा की बड़ी जीत हासिल हुई थी। वहीं 2014 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय सोनिया गांधी ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा था कि आप ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे, जो जहर की खेती करते हैं।

2-‘नीच किस्म आदमी’- 2012 के बाद साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच आदमी’ बताकर सीधा हमला किया। जिसका खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में उठाना पड़ा और भाजाप ने कांग्रेस को गरीब विरोधी और पिछड़ी जाति विरोधी करार देने के साथ नरेंद्र मोदी ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया। इसके साथ मणिशंकर अय्यर ने 2014 में मोदी को चायवाला बताकर उन पर तंज कसा था।

3-रावण से तुलना-2017 के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नए नवेले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने मोदी की तुलना रावण से कर दी। खडगे के बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर गुजरात की अस्मिता से जोड़ दिया और चुनाव में भाजपा को इसका सीधा फायदा मिला। खड़गे से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मोदी की तुलना रावण से कर चुके है।

4-भस्मासुर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमा में कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के हेड जयराम रमेश ने मोदी की तुलना भस्मासुर से की थी। जयराम रमेश ने कहा था कि मोदी लालकृष्ण आडवाणी को खा गए।

5-गंदी नाली का कीड़ा- कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने साल 2009 में नरेंद्र मोदी को गंदी नाली का कीड़ा बताया था। बीके हरिप्रसाद ने मोदी की तुलना गंदी नाली के कीड़े से करते हुए भाजपा को हराने की बात कही थी।

6-चौकीदार चोर हैं-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2018 के चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि चौकीदार ही चोर है। भाजपा ने इस मुद्दे को चुनाव में उठाने के साथ कोर्ट तक ले गई थी।

7-जवानों के खून की दलाली-2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देते हुए जवानों के खून की दलाली जैसे शब्दों का उपयोग किया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई थी।

8-बंदर और मोदी रेबीज से पीड़ित- 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने नरेंद्र मोदी की तुलना बंदर से की थी। मोडवाडिया ने कहा था कि नरेंद्र मोदी रेबीज से पीड़ित है।

9-मोस्ट स्टुपिड पीएम-मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का नाम भी जुड़ता है। राशिद अल्वी ने नरेंद्र मोदी को मोस्ट स्टुपिड पीएम बताया था।

10-तानाशाह- कांग्रेस नेता नोटबंदी पर विरोध प्रदर्शन के दौरान नरेंद्र मोदी तानाशाह बताया। इसके साथ आनंद शर्मा ने नरेंद्र मोदी को अस्वस्थ मानसिकता से पीड़ित व्यक्ति बताया था।  
 ALSO READ: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने की गुजरात वाली चूक, मोदी की हत्या वाला बयान बनेगा चुनावी मुद्दा!
अपमान को मुद्दा बनाने में मोदी की महारत-कांग्रेस नेताओं की ओर से अपने उपर की गई निजी हमले को मुद्दा बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महारत हासिल है। गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा पूर्व में उनके लिए किए गए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की ओर भी जनता का ध्यान दिलाया और कहा, पहले भी कांग्रेस ने मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘नीच आदमी’ और ‘नाली का कीड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैं आपसे (कांग्रेस) अनुरोध करता हूं कि औकात की बात करने की जगह आप लोग विकास की बात करें।
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कौन होगा महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री, भाजपा विधायक दल की होगी बैठक

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

विजयपुर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत हारे, गुटबाजी और भितरघात भाजपा पर पड़ी भारी

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

अगला लेख
More