Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमूल्या लियोना को मारने के लिए 10 लाख का इनाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amulya Leone
, शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (22:29 IST)
बेंगलुरु। दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना के एक कार्यकर्ता ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ गुरुवार शाम को यहां एक रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।

एक वीडियो फुटेज में श्रीराम सेना का कार्यकर्ता संजीव मारदी सरकार से अमूल्या को नहीं रिहा करने का आह्वान करता नजर आ रहा है। वीडियो में साथ ही वह यह भी कह रहा है कि वरना वह उसे जान से मार देगा।

अमूल्या लियोना के खिलाफ शनिवार को बेल्लारी में श्रीराम सेना द्वारा आयोजित एक विरोध रैली में मारदी कह रहा है, राज्य और केंद्र सरकार को किसी भी स्थिति में युवती को नहीं रिहा करना चाहिए। अगर उसे छोड़ दिया गया तो हम उसे जान से मार देंगे।

उन्होंने कहा कि उसकी हत्या करने वाले को श्रीराम सेना की तरफ से हम 10 लाख का इनाम देंगे। बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा और ना ही ऐसी कोई घोषणा सुनी है। उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में पता लगाने दीजिए। उसने जो कहा है मैंने वह नहीं देखा। मैं देखूंगा....

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरुवार शाम को यहां एक रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उपस्थिति में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली युवती पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ओवैसी ने उसकी हरकत की निंदा की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Netflix का नया ऑफर सिर्फ 5 रुपए में मिल जाएगा सब्सक्रिप्शन