Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल ने की एएसआई के परिवार को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

हमें फॉलो करें केजरीवाल ने की एएसआई के परिवार को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (12:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शंभू दयाल के परिजन को 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। दयाल की शहर के मायापुरी इलाके में एक झपटमार ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। मायापुरी पुलिस थाने में तैनात दयाल को कथित तौर पर उस झपटमार ने चाकू मार दिया था जिसे उन्होंने 4 जनवरी को पकड़ा था।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 'जनता की रक्षा करते हुए एएसआई शंभूजी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की और वे शहीद हो गए। हमें उन पर गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देंगे।'
 
मायापुरी पुलिस थाने में तैनात दयाल को कथित तौर पर उस झपटमार ने चाकू मार दिया था जिसे उन्होंने 4 जनवरी को पकड़ा था। घटना में गंभीर रूप से घायल दयाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल घटना के एक वीडियो में झपटमार द्वारा चाकू मारे जाने के बावजूद एएसआई शंभू दयाल को उस पर काबू पाने की कोशिश करते देखा जा सकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भागवत की टिप्पणी पर सिब्बल का तंज, कहा- 'इंसान को इंसान ही रहना चाहिए'