दिल्ली शराब घोटाला, KCR की बेटी कविता 15 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (17:14 IST)
K. Kavita in CBI custody till April 15: दिल्ली शराब घोटाला मामल में तेलंगाना के पूर्व मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने कविता को 5 दिन की हिरासत देने के अनुरोध से जुड़ी सीबीआई की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 
 
जांच में सहयोग नहीं कर रहीं कविता : सीबीआई ने अदालत को बताया कि कविता जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं और सवालों का जवाब देने से बच रही हैं। वहीं, आरोपी के वकील नितेश राणा ने सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया। उन्होंने जांच एजेंसी पर कविता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया। 
ALSO READ: दिल्ली शराब घोटाले में अब तक 16 गिरफ्तार, जानिए कब कौन पहुंचा जेल
कविता मुख्‍य साजिशकर्ताओं में से एक : सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत को अरेंज करने में कविता की बड़ी भूमिका रही है। वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं। जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि कविता ने दिल्ली में शराब नीति मामले में बातचीत के लिए शरत चन्द्र रेड्डी को आगे किया था।
 
सीबीआई ने शराब नीति में अब तक दाखिल की गई चार्जशीट में मनीष सिसोदिया, विजय नायर और अन्य आरोपियों की भूमिका को लेकर तथ्य कोर्ट के सामने रखे, जिसके आधार पर कविता की हिरासत मांगी गई। 
ALSO READ: केजरीवाल की गिरफ्तारी का उद्देश्य AAP को खत्म करना, संजय बोले- विधायकों की अग्निपरीक्षा
तिहाड़ जेल में बंद हैं कविता : उल्लेखनीय है कि कविता आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के बाद से तिहाड़ जेल में हैं। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने इस याचिका पर कविता की ओर से पेश वकील के साथ ही सीबीआई की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने कविता (46) को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

जनता भूखे मर रही और पाकिस्तान ने मंत्रियों की सैलरी 188% बढ़ा दी, ये है देश के हाल

Weather Update: प्री मानसून से अनेक राज्यों में हुई वर्षा, इंदौर में पौने 3 इंच पानी गिरा, IMD का अलर्ट

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

अगला लेख
More