Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत में कदम रखते ही ट्विटर पर छा गए अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप

हमें फॉलो करें भारत में कदम रखते ही ट्विटर पर छा गए अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप
, सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (14:54 IST)
सोमवार को अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप के भारत में कदम रखते ही सोशल मीडिया भी प्रेसिडेंट ट्रंप के नाम से भर गया। राष्‍ट्रपति ट्रंप के फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब नजर आए।

इसके साथ ही ट्विटर पर डोनाल्‍ड ट्रंप के नाम से कई ट्रेंड्स चले। इनमें ट्रंप इन इंडिया, प्रसिडेंट ट्रंप, नमस्‍ते ट्रंप, इंडिया वेलकम ट्रंप लगातार ट्रेंडिंग में रहे। इन ट्रेंड्स पर प्रधानमंत्री मोदी और प्रेसिडेंट ट्रंप के भाषणों की वीडियो और फोटो जमकर वायरल हुए।

अपनी स्‍पीप में जब डोनाल्‍ड ट्रंप ने क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर और विराट कोहली का जिक्र किया तो उसके तुरंत बाद ट्विटर पर इन दोनों नाम से ट्रेंडिंग शुरू हो गई।

ट्विटर पर ट्रंप के विजिट का आयोजन लगभग किसी उत्‍सव में तब्‍दील हो गया। पाकिस्‍तान और इस्‍लामिक आतंकवाद को लेकर जब ट्रंप ने जिक्र किया तो ट्विटर पर भी इसकी चर्चा नजर आई।

महात्‍मा गांधी और स्‍वामी विवेकानंद का जब प्रेसिडेंट ट्रंप ने नाम लिया और भारत के ज्ञान के भंडार की चर्चा की तो इसका असर भी सोशल मीडिया पर नजर आया। कई यूजर्स ने महात्‍मा गांधी और स्‍वामी विवेकानंद को लेकर कई सकारात्‍मक ट्वीट किए।

कुल मिलाकर सोशल मीडिया और खासतौर से ट्विटर पर डोनाल्‍ड ट्रंप छाए रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को पुचकारा, तमाचा भी मारा