Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

‘लक्ष्‍मण’ के ट्वीट करते ही क्‍यों सोशल मीड‍िया में वायरल हो गई ये तस्‍वीर?

हमें फॉलो करें ‘लक्ष्‍मण’ के ट्वीट करते ही क्‍यों सोशल मीड‍िया में वायरल हो गई ये तस्‍वीर?
webdunia

नवीन रांगियाल

रामानंद सागर की रामायण का टीवी पर दूसरी बार प्रसारण क‍िया जा रहा है। ऐसे में रामायण के क‍िरदारों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। अब तो नई पीढ़ी भी इसे खूब एंजॉय कर रही है।

लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन और ज्ञान के ल‍िए शुरु की गई रामायण ने डीडी नेशनल की टीआरपी बढ़ा दी है। 
द‍िलचस्‍प बात है क‍ि हर घर में रामायण देखी जा रही है। वहीं लक्ष्मण के क‍िरदार से लेकर मेघनाद और कुंभकर्ण तक को पसंद क‍िया जा रहा है। हनुमानजी तो पहले से ही सब के पसंद के क‍िरदार रहे ही हैं।

सोशल मीड‍िया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। यहां तक क‍ि रामायण के क‍िरदार भी खुद को दोबारा टीवी पर देख रहे हैं।

हाल में लक्ष्‍मण ने मेघनाद का वध क‍िया है। लक्ष्मण की भूम‍िका नि‍भाने वाले सुनील लहरी ने अपनी टीवी देखते हुए फोटो ट्वीट क‍िया है। इस तस्‍वीर में वे मेघनाद के साथ युद्ध कर रहे हैं। वे ज‍िस तरह से क्रोधि‍त स्‍वभाव के है, ठीक वैसे ही फोटो में भी नजर आ रहे हैं। 
सुनील लहरी के यह फोटो पोस्‍ट करते ही यह पूरे सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है। हजारों लोग इसे री-ट्वीट और कमेंट कर रहे हैं। 
 
सोशल मीड‍िया पर यह फोटो देखकर लोग कह रहे हैं, हे लक्ष्मण अब तो मेघनाद का वध आपने कर द‍िया, अब तो आप मुस्‍कुरा दीजि‍ए। 
दरअसल, लक्ष्मण के क्रोधि‍त स्‍वभाव को रामायण में लोग खूब पसंद कर रहे हैं, उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में लोग उनसे अब मुस्‍कुराने के लि‍ए भी कह रहे हैं। 
कोई कह रहा है, दोबारा युद्ध देखते हुए भी गुस्‍सा नाक आज भी वैसा ही है। 
कोई कह रहा है, सर आप तो असली लक्ष्मण लग रहे हो, लक्ष्‍मण का रोल आपसे अच्‍छा कोई नहीं कर सकता था। 
कुछ कह रहे हैं, वहीं एक्‍सप्रेशन, वही अंदाज। वाह प्रभू आप ग्रेट हैं। लक्ष्‍मण भैया की जय हो। 
मेघनाद के वध के बाद लक्ष्मण के चेहरे पर जो मुस्‍कान आती है, उसे लेकर भी लोग कई तरह की पोस्‍ट कर रहे हैं। कुल मि‍लाकर लक्ष्मण यानी सुनील लहरी अभी सोशल मीड‍िया में लोगों के हीरो हैं। 
    
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय तृतीया 2020 : हर समस्या दूर होगी Akshaya Tritiya के इन खास उपायों से, जानिए कैसे पाएं लाभ