Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

‘कुंभकर्ण के वध’ पर आखिर क्‍यों ‘शोक’ में डूब गया सोशल मीड‍िया!

हमें फॉलो करें ‘कुंभकर्ण के वध’ पर आखिर क्‍यों ‘शोक’ में डूब गया सोशल मीड‍िया!
webdunia

नवीन रांगियाल

रामायण धर्म और अधर्म की कहानी है। साफतौर से पता चलता है क‍ि राम धर्म के ल‍िए लड़े तो रावण अधर्म के ल‍िए जाना गया। जाहिर है जो रावण की तरफ था वो अधर्म के साथ था, लेक‍िन बुधवार रात के रामायण के एपि‍सोड में कुछ ऐसा हुआ क‍ि रावण की तरफ से लड़ने वाले एक क‍िरदार के वध पर कई लोगों की आंखें नम हो गई। इतना ही नहीं, इस चर‍ित्र ने देश के कई लोगों का अपने व‍िचारों से द‍िल जीत ल‍िया।

बात हो रही है रावण के छोटे भाई कुंभकर्ण की। अब तक हम कुंभकर्ण को सिर्फ ज्यादा खाने और सोने के ल‍िए ही जानते थे, लेकिन हाल ही के 'रामायण' के एपिसोड ने धारणा ही बदल दी। अपने भाई व‍िभि‍षण को उन्‍होंने चर्चा में कहा क‍ि तुम अपने स्‍वामी का साथ देकर अपना धर्म नि‍भाओ और मैं अपने भाई के साथ रहकर अपना धर्म न‍िभाता हूं।

धर्म के बारे में कुंभकर्ण के व‍िचार सुनकर हर कोई प्रभावि‍त था। दरअसल, कुंभकर्ण को पता था क‍ि भगवान राम व‍िष्‍णू का अवतार हैं और उनसे लड़ने का मतलब मौत ही होना तय है, बावजूद इसके उन्‍होंने अकेले रह गए अपने भाई का साथ देना अपना धर्म समझा।

जबक‍ि इसके पहले वे रावण को भी समझा चुके थे क‍ि उसने साक्षात मां जगदंबा का हरण कर के ठीक नहीं क‍िया। लेक‍िन यह जानते हुए क‍ि राम के हाथों मौत तय है कुंभकर्ण ने रावण का साथ द‍िया।

कुंभकर्ण के वि‍चारों से पूरा सोशल मीडि‍या प्रभाव‍ित हुए ब‍िना नहीं रहा। जबक‍ि उनकी मौत हुई तो हर क‍िसी की आंखे नम हो गई थी। सोशल मीड‍िया पर लोग उनके फैन हो गए हैं। कुंभकर्ण के जागते ही ट्व‍िटर पर यह नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा।

जब कुंभकर्ण व‍िभिषण को कहते हैं क‍ि भाई ही भाई की भूजा होता है तो इस बात ने सबको मोह ल‍िया। इसके बाद ट्व‍िटर पर कुंभकर्ण की जमकर तारीफ होने लगी।

किसी ने कहा कि उन्हें भी कुंभकर्ण जैसा भाई चाहिए तो किसी ने उसे रावण से भी महान और ज्ञानी बताया। जब वध हुआ तो सभी उदास हो गए।

राम के तीर पहले कुंभकर्ण की बाजुओं को अलग कर देते हैं। फिर उसका सिर कटकर समुद्र में जा गिरता है। इस तरह कुंभकर्ण के वध से लोग शोक मनाने लगे और ट्विटर पर ऐसे कई रिऐक्शन आने लगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Health care : अपनाएं ये 5 टिप्स और रहें गर्मियों में फिट