टि्वटर पर बराक ओबामा का नया रिकॉर्ड

डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी
# माय हैशटैग
पिछले दिनों बराक ओबामा के एक ट्वीट को 30 लाख लोगों ने लाइक किया। यह टि्वटर के इतिहास में सबसे लोकप्रिय ट्वीट कहा जा सकता है। अभी तक किसी भी नेता के ट्वीट को इतने ज्यादा लाइक्स नहीं मिले हैं। यह ट्वीट बराक ओबामा ने जातीय संघर्ष में हुए एक हमले के बाद किया था। इस ट्वीट में ओबामा ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति अश्वेत नेता नेल्सन मंडेला के एक उद्धरण का उल्लेख करते हुए अपने विचार रखे थे। 
लोकप्रियता के मामले में बराक ओबामा के इस ट्वीट ने उनके ही पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। उस ट्वीट को भी करीब-करीब इतने ही लोगों ने लाइक किया था, लेकिन ताजा ट्वीट उससे भी आगे निकल गया है। टि्वटर के इतिहास  में तीसरा सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्वीट 2014 में ऐलेन डे जनरस का था, जो उन्होंने अकादमी अवॉर्ड  जीतने के बाद शेयर किया था। उस ट्वीट को करीब 24 लाख लोगों ने लाइक किया था। उस ट्वीट की लोकप्रियता के बाद ही टि्वटर ने लाइक के निशान को दिल के आकार का बना दिया था।
 
बराक ओबामा भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद से रिटायर हो गए हों, लेकिन टि्वटर पर उनकी लोकप्रियता बरकरार  है। अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा ने दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनाई थी। पद से  हटने के बाद भी वे ऐसे अश्वेत नेता के प्रतीक के रूप में उभरे हैं, जो मार्टिन लूथर किंग और मंडेला की परंपरा के हैं।  आज भी उनके टि्वटर फॉलोअर की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है और उनके एक-एक ट्वीट पर लाखों लाइक्स  मिलते हैं। 
 
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टि्वटर फॉलोअर की संख्या करीब 3 करोड़ 60 लाख है, जबकि बराक  ओबामा के टि्वटर फॉलोअर्स करीब-करीब 9.50 करोड़ हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप टि्वटर पर खासे सक्रिय हुए हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ रही है, लेकिन बराक ओबामा का जवाब नहीं। 
 
बराक ओबामा का सबसे लोकप्रिय होने वाला ट्वीट चार्लोट्सविले में हुए श्वेत-अश्वेत संघर्ष के बाद 12 अगस्त की शाम 7.07 बजे किया गया था। इसके बाद के ट्वीट में भी ओबामा ने नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सधे हुए शब्दों में  अपनी बात कही थी। तीन ट्वीट की इस श्रृंखला में जहां ओबामा ने मंडेला की उस बात को दोहराया था जिसमें कहा  गया था कि कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे की चमड़ी के रंग को देखकर नफरत का भाव लिए पैदा नहीं होता। अगर लोगों  को नफरत करना सिखाया जा सकता है, तो उन्हें आपस में प्रेम करना भी सिखाया जा सकता है। इंसान के मन में प्रेम  सहज आने वाला भाव है, जबकि नफरत का भाव जबरदस्ती थोपा जाता है। 
 
बराक ओबामा के इन ट्वीट्स में जहां लाइक्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं रि-ट्वीट करने वालों की संख्या भी बहुत बड़ी थी। लाइक्स की तरह आरटी में नंबर वन का रिकॉर्ड तो नहीं बना, लेकिन चौथे नंबर पर यह ट्वीट जरूर आया। 11 लाख 60 हजार लोगों ने इसे रि-ट्वीट किया। 
 
इसके विपरीत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी श्वेत-अश्वेत हिंसा के मुद्दे पर अपने ट्वीट किए, लेकिन उसमें दोनों ही पक्षों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया। डोनाल्ड ट्रंप भी टि्वटर पर काफी सक्रिय हो गए हैं, लेकिन उनके ट्वीट में वह विनम्रता नजर नहीं आती, जो बराक ओबामा के ट्वीट में आती है। 
 
कई लोग टि्वटर पर डोनाल्ड ट्रंप को फासिस्ट भी करार देते रहे हैं और ट्रंप उसका जमकर विरोध और मखौल उड़ाते हैं। पिछले दिनों ट्रंप ने एक अनूठा काम किया, वह यह कि जिस व्यक्ति ने उन्हें अपने ट्वीट में फासिस्ट कहा था, ट्रंप ने उसे रि-ट्वीट कर दिया। इसके 20 मिनट बाद ही ट्रंप को लगा कि शायद कुछ गलत हो गया है, सो उन्होंने वह ट्वीट हटवा दिया। 
 
माइक होल्डेन नामक व्यक्ति ने ट्रंप को फासिस्ट लिखा था। उसे भी समझ में नहीं आया कि आखिर यह क्या हो गया। उसे उम्मीद नहीं थी कि ट्रंप उसके ट्वीट को रि-ट्वीट करेंगे। थोड़ी ही देर बाद होल्डेन ने अपने टि्वटर अकाउंट पर यह बात लिखी कि अमेरिका के राष्ट्रपति उनके ट्वीट को एंडोर्स करते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

Amla Navami Recipes: आंवला नवमी की 3 स्पेशल रेसिपी, अभी नोट करें

Headache : बिना साइड इफेक्ट के सिर दर्द दूर करने के लिए तुरंत अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय

बिना दवाइयों के रखें सेहत का ख्याल, अपनाएं ये 10 सरल घरेलू नुस्खे

झड़ते बालों की समस्या को मिनटों में करें दूर, इस एक चीज से करें झड़ते बालों का इलाज

सभी देखें

नवीनतम

कोरोना में कारोबार बर्बाद हुआ तो केला बना सहारा

केला बदलेगा किसानों की किस्मत

भारतीय लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही असमंजस में हैं!

Style Secrets : स्मार्ट फॉर्मल लुक को पूरा करने के लिए सॉक्स पहनने का ये सही तरीका जान लें, नहीं होंगे सबके सामने शर्मिंदा

लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत

अगला लेख
More