रक्षाबंधन पर शिवराज का चुनावी दांव, बहनों को लिखा भावुक पत्र

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा इमोशनल कार्ड खेला है। चुनाव में आधी आबादी यानी महिलाओं के वोट बैंक को साधने के लिए मुख्यमंत्री ने राखी को लेकर बहनों के नाम एक भावनात्मक पत्र लिखा है।

पत्र में मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से महिलाओं और बेटियों के लिए चलाई जा रही हर एक योजना को बताने की कोशिश की है। पत्र में बेटियों के लिए चलाई जा रही लाड़ली योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से लेकर निकाय चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिशत रिजर्वेशन देने का जिक्र भी है।

मुख्यमंत्री ने बहनों के नाम लिखे इस खत में कई स्थानों पर अपने मन में महिलाओं के प्रति सम्मान और महिलाओं को समाज में उनका हक दिलाने में सरकार किस तरह लगातार कोशिश कर रही है, उसे दिखाने की कोशिश की है।

शिवराज ने चिट्ठी के जरिए महिलाओं और उनसे जुड़े मुद्दे के प्रति अपने भावनात्मक लगाव को भी दिखाया है। सीएम ने चिट्ठी की आखिरी लाइन नें लिखा है कि आज वे जीवन में जिस मुकाम पर हैं वे बहनों के आशीर्वाद से हैं। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिखा है कि वे आने वाले पांच साल में भी बहनों को समाज में सम्मान दिलाने का काम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि आने वाले पांच वर्षों में अपनी बहनों, भानजियों, बेटियों के लिए अधिक सुरक्षित, सम्मानित एवं खुशहाल वातावरण बनाकर उनकी आर्थिक एवं सामाजिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना ही उनके जीवन का मिशन है। मुख्यमंत्री के इस पत्र के बाद सियासत भी गर्मा गई है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा है कि जो सरकार पिछले पंद्रह सालों में बेटियों और भानजियों को सुरक्षित माहौल नहीं दे पाई, वह किस मुंह से अगले पांच साल के लिए एक और मौका मांग रही है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

Supreme Court के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में दी जानकारी

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल बनेंगे किंगमेकर?

अगला लेख
More