भोपाल। निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश की अनूपपुर विधानसभा सीट के मौहरी मतदान केन्द्र पर शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि अनूपपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 180- मौहरी में पीठासीन अधिकारी द्वारा त्रुटिपूर्ण ढंग से ईवीएम का संचालन किए जाने के कारण 56 मतदाताओं के मत ईवीएम में दर्ज नहीं हो पाए। इस कारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस केंद्र पर पुनर्मतदान के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसकी सूचना सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को दी गई है तथा मतदान केन्द्र के इलाके में मुनादी कराकर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।
प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनावों में 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।