Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

निजी विमानों से नेताओं की आवाजाही पर चुनाव आयोग की नजर

हमें फॉलो करें निजी विमानों से नेताओं की आवाजाही पर चुनाव आयोग की नजर
, शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (16:46 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल पर राजनेताओं के निजी विमानों का आवागमन बढ़ गया है, जिस पर निर्वाचन आयोग निगाहे रखे हुए हैं।


इंदौर विमानतल निदेशक आर्यमान सान्याल ने बताया की अमूमन इंदौर विमानतल पर रोजाना एक या दो निजी विमान आते-जाते हैं, लेकिन बीते 15 दिनों से औसतन 7 विमान प्रतिदिन आ-जा रहे हैं। श्रीमती सान्याल के अनुसार राजनेताओं के आने-जाने पर उन्हें लेने आने वालों से पहले आवेदन लिया जाता है। न्यूनतम लोगों को ही इस दौरान प्रवेश दिया जा रहा है।

इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर विमानतल पर आने-जाने वाले राजनेताओं की जानकारी संधारित की जा रही है। एक विशेष टीम विमानतल पर निगरानी रख रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई बाजारों में तेजी से सेंसेक्स उछला, निफ्टी भी चढ़ा