भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की तनातनी के बीच गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं हो पाई थी, लेकिन माना जा रहा है कि यह सूची आज जारी हो जाएगी।
बताया तो यह भी जा रही है कि भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद आखिरी समय में कांग्रेस की सूची में भी मामूली फेरबदल किया गया है। गुरुवार देर रात तक कांग्रेस उम्मीदारों को लेकर मंथन चलता रहा। आपसी सहमति के बाद आज कांग्रेस पहली सूची जारी कर देगी।
इस बीच, कांग्रेस की ओर से एक चौंकाने वाली खबर जरूर आ रही है। इस खबर के मुताबिक सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ को भी कांग्रेस चुनाव मैदान में उतार सकती है। इससे जाहिर है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 177 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। राज्य में नामांकन भरने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है। इसलिए नामांकन दाखिल करने के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अत: दोनों ही पार्टियां अगले दो-तीन दिन में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगी।