कांग्रेस-बसपा का गठबंधन बदल सकता है मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा का खेल

Congress-BSP combine
Webdunia
मंगलवार, 19 जून 2018 (14:43 IST)
साल 2018 देश की राजनीति के लिए एक महत्‍वपूर्ण साल साबित होगा। इस बार अगर कांग्रेस और बसपा का गठबंधन बना तो मध्‍यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले चुनावों में वह अपनी जीत दर्ज कर राजनीति का तख्ता पलटने में सफल होगी।


मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद अब बारी है मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की। साल 2018 के अंत में इन तीनों राज्यों में होने वाला चुनाव ही सत्ता की दिशा पलट सकता है। इन राज्यों में होने वाली हार-जीत से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर काफी असर पड़ेगा, इसीलिए सभी राजनीतिक दल प्रदेशों में होने वाले चुनावों को लेकर काफी सतर्क हो चुके हैं।

इस वजह से 2018 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सरकारें अभी से तैयारियों में जुट चुकी हैं। कहा जा रहा है कि मध्‍यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले इन चुनावों में कांग्रेस और बसपा चुनाव पूर्व गठबंधन बनाकर अपनी सरकार बनाने की योजना बना रही है। अगर साल 2003, 2008 और 2013 के आंकड़े देखें तो कांग्रेस और बसपा के इस गठबंधन ने भाजपा सरकार को हमेशा ही कांटे की टक्कर दी है।

वहीं अगर बसपा-कांग्रेस के मतों की संख्या को देखें तो छत्तीसगढ़ में इनकी कुल संख्या भाजपा के कुल मतों से हमेशा ही ज्यादा रही है, जबकि मप्र और राजस्थान में हमेशा ऐसा नहीं हुआ है। राजस्थान में साल 2008 को छोड़ दें तो भाजपा अन्य सभी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही है, वहीं कांग्रेस हमेशा दूसरे स्थान पर आई है। आंकड़ों की मानें तो बसपा-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा के बीच हमेशा ही जीत का अनुपात बहुत ही कम रहा है।
कांग्रेस के पिछले इन्हीं पुराने अनुभवों ने उसे एक बार फिर से यही निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया है। इसी वजह से कांग्रेस फिर 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव पूर्व गठबंधन बनाना चाहती है। अगर कांग्रेस और बसपा का गठबंधन बना तो शायद वो इस बार मध्‍यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले चुनावों में अपनी जीत दर्ज कर राजनीति का तख्ता पलटने में सफल होगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पर्यावरण रक्षा की शिक्षा देती एक बेहतरीन लघु कथा: अंतिम सांस का शहर

IND-PAK तनाव के बीच नीरज चोपड़ा को लेकर आई अरशद नदीम की प्रक्रिया, कहा मैं एक गांव से हूं और...

पाकिस्तान को लगा एक और झटका, भारतीय टेक्निशियंस के लौटने से हुआ PSL में भारी नुकसान

पीएम मोदी बोले, पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है

Love Jihad: रेप किया, नॉनवेज खिलाया, कलावा निकाला, एक वकील और दूसरी आदिवासी पीड़िता ने की मोहसिन के खिलाफ शिकायत

अगला लेख