Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, आकाश विजयर्गीय को मिला टिकट

Advertiesment
हमें फॉलो करें madhya pradesh elections 2018

विशेष प्रतिनिधि

, गुरुवार, 8 नवंबर 2018 (13:46 IST)
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी और अंतिम सूची जारी की। इस सूची में कुल 32 प्रत्याशियों के नाम हैं।
 
 
इस सूची में आकाश विजयवर्गीय को 3 नंबर क्षेत्र से टिकट मिला, जबकि उज्जैन की घट्टिया सीट से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए प्रेमचंद गुड्डू के बेटे अजीत बोरासी को टिकट दिया गया। कैलाश विजयर्गीय चुनाव नहीं लड़ेंगे।
 
गोविंदपुरा से कृष्णा गौर को टिकट मिलने के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे बाबूलाल गौर ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार माना। स्टार प्रचारक बनने पर कहा, पूरे प्रदेश में बीजेपी को जीताने के लिए करूंगा काम।

 
सूची इस प्रकार है:

madhya pradesh elections 2018


इंदौर के 1 नंबर क्षेत्र से सुदर्शन गुप्ता, 2 नंबर क्षेत्र से रमेश मेंदोला, 3 नंबर क्षेत्र से आकाश विजयवर्गीय, 4 नंबर क्षेत्र से मालिनी गौर और 5 नंबर क्षेत्र से महेंद्र हार्डिया को टिकट मिला जबकि राऊ से मधु वर्मा और महु से उषा ठाकुर को टिकट दिया गया है।

 
ये हैं बाकी बचे प्रत्याशियों की सूची:-
दिमनी- शिवमंदल सिंह तोमर
अंबाह- गब्बर सिकरवार
भिंड- राकेश चौधरी
डबरा- कप्तान सिंह
भांडेर- रजनी प्रजापति
निवाड़ी- अनिल जैन
राजनगर- अरविंद पटैरिया
पथरिया- लखन पटेल
अमरपाटन- राम खिलाव पटेल
सिहावल- शिव बहादुर चंदेल
बरबाड़ा- मोती कश्यप
पाटन- अजय विश्नोई
तेंदुखेड़ा- मुलायम सिंह कौरव
गाडरवाड़ा- गौतम पटेल
शमशाबाद- राजश्री सिंह
गोविंदपुरा- कृष्णा गौर
शाजापुर- अरुण भिमावत
कालापीपल- बाबूलाल वर्मा
सोनकच्छ- राजेन्द्र वर्मा
राजपुर- अंतर पटेल
झाबुआ- जी एस डामोर
देपालपुर- श्री मनोज पटेल
सावेर- राजेश सोनकर
 
भाजपा 192 प्रत्याशियों की पहले ही घोषणा कर चुकी थी। पहली सूची में 177 नाम उसने घोषित किए थे।


 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी के फैजाबाद के बाद गुजरात के अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की तैयारी