Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उनको नहीं रुलाया तो कहना, अर्चना चिटनीस का वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उनको नहीं रुलाया तो कहना, अर्चना चिटनीस का वीडियो वायरल
बुरहानपुर , शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (09:12 IST)
बुरहानपुर में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता अर्चना चिटनीस को करारी मात दी। अर्चना हार का दर्द भुला नहीं पाईं और आभार आमसभा लेकर जनता पर ही भड़क गईं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वाइरल हो गया। 
 
अर्चना चिटनीस ने बुधवार रात शहर के कमल चौराहे पर आभार आमसभा में कहा कि जिन्होंने भी मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ काम किया है, कल रात को वो लोग सो नहीं पाए होंगे। जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनीस नहीं, वो पछताएंगे।
 
इस सभा में चिटनीस कह रही हैं की मंत्री पूर्व हो सकता है, सांसद पूर्व हो सकता है, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व हो सकता है, लेकिन बहन पूर्व नहीं हो सकती। जिनकी दुर्भावना, बेवकूफी के कारण सरकार नहीं बनी, मैं ये नहीं कहती कि उनको माफ करो, लेकिन मर्यादा का उल्लंघन मत करो। आपको कोई डरा नहीं पाएगा।
 
भाजपा नेता नेकहा कि जब मैं सत्ता में थी तो कमाल कर दिखाया और अब सत्ता में नहीं हूं तो भी इस भूमिका को इतने अच्छे तरीके से निभाऊंगी कि जिन्होंने मुझे वोट दिया उनका सिर शर्म से नीचे नहीं झूकेगा। 
 
उन्होंने कहा कि किसी ने अफवाह फैला दी कि मुझे हार्ट अटैक आया। बुरहानपुर से इंदौर और दिल्ली भेजा गया है। बता दें कि इस सभा में नंदू भैया मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। 
 
वीडियो वायरल होने के बाद चिटनीय के निज सहायक ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब यह नहीं था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत, कौन बनेगा राजस्थान का सीएम, फैसला आज