Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीवन जीने की राह को आसान बना देंगे ये 10 बेहतरीन सुविचार, पढ़िए जरूर

आपके जीवन में ऊर्जा भर देंगे ये 10 सुविचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Motivational Quotes on life

WD Feature Desk

, गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (17:14 IST)
Motivational Quotes on life : हम सभी को अपनी जिंदगी में अलग-अलग तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ये हम पर निर्भर करता है कि हमारा क्या नजरिया है। किसी के भी जीवन की राह आसान नहीं होती, उसे आसान बनाना हमारा काम होता है। इसलिए हमें अपने जीवन में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। अगर आप भी जीवन से कभी भी परेशान हो जाएं या खुद को हारा हुआ महसूस करें, तो ये विचार जरूर पढ़िए....
 
1. अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो।
 
2. जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी। 
 
3. सफलता के मैदान में वही विजयी होता है, जिसके पास मेहनत रूपी ब्रह्मास्त्र होता है। 
 
4. अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं, ये हैं मुस्कान की ताकत। 
 
5. समय का सदुपयोग करें, यही सफलता की कुंजी है।
 
6. जब तक जीना, तब तक सीखना – अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं। 
 
7. केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता l 
 
8. छोड़ दो किस्मत की बात, अगर कठिन मेहनत है, तो लकीरों से भरा है आपका हाथ
 
9. कड़ी मेहनत से सफलता भी तभी मिलती है जब आपके अंदर सही फैसले लेने की समझ होती है।
 
10. जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो। 
ALSO READ: Chanakya niti : यदि सफलता चाहिए तो दूसरों से छुपाकर रखें ये 6 बातें

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मन कैसे हो जाता है हनी में ट्रैप