माँ का वही छोटा सा बच्चा

Webdunia
‍- विशाल मिश्रा

NDND
सर पे माँ की दु्आओं का आशियाना है
हमारे पास तो ये अनमोल खज़ाना है

बचपन में जब मैं स्कूल जाता तो मम्मी-पापा के पैर छूकर जाता। मम्मी आशीर्वाद देतीं और पूछती बेटा, पेन, पेंसिल सब रख लिया है। अब ऑफिस आने के पहले जाता हूँ तो आशीर्वाद देती हैं पूछती हैं बेटा बैग, टिफिन, गाड़ी की चाबी रख ली? बिल्कुल अहसास होता है उसी बचपन का।

शुरू से ही माँ के हाथ का बना खाना खाते रहे। शादी हुई बीवी और भाभी ने किचन में माँ की जगह ली। दाल, सब्जी और अन्य पकवान कई तरह के प्रयोग कर बनातीं। कभी इस तरह से कभी उस तरह से लेकिन वह स्वाद नहीं आता। उनको बता-बताकर परेशान हो गया इस तरह से बनाओ तो वैसी बनेगी जैसी हम खाते आ रहे हैं लेकिन कहाँ से बनता। तब पढ़ी हुई बातें याद आईं कि दुनिया की कोई भी औरत माँ के जैसा खाना नहीं बना सकती।

ऑफिस से घर जाता हूँ। शूज भी नहीं उतारता कि माँ की आवाज आती है। चल बेटा रोटी परसूँ कि देर से खाएगा। माँ के बोल कानों में पड़ते हैं तो लगता है मानो 'वही धूल-मिट्‍टी में खेलने वाला छोटा सा बच्चा हूँ जोकि गोटियाँ या क्रिकेट खेलकर बाहर से आया हूँ और डपटते हुए कहती थीं। खाने का तो होश ही नहीं रहता है। जाओ वहीं मैदान पर रोटी नहीं मिलती है क्या। घर आते किसलिए हो।'

माँ को आदर-सम्मान के रूप में कितने ही ऊँचे सिंहासन पर क्यों न बैठा दिया जाए उसके आगे बहुत बौना ही है। मैं अपने एक स्कूली दोस्त के यहाँ जाता था तो वह और उसका भाई अपनी माँ को तू कहकर संबोधित करते। तो मैं थोड़ा अपने ऊपर गर्व करता ‍कि चलो कम से कम अपने घर में तो इस तरह का चलन नहीं है। ये कैसे माँ को तू-तू करके बोलते हैं। आप या तुम नहीं बोल सकते।

नानाजी के घर जाता तो मामा-मौसी भी नानीजी को ऐ माँ तू ऐसा कर ले या वैसा कर ले। तो और भी आश्चर्य कि ये तो और अति हो गई कि मामा-मौसी तो उच्च शिक्षित हैं। फिर भी ऐसा व्यवहार। लेकिन वर्षों बाद घर पर एक बुजुर्ग विवाह समारोह में आए। पेशे से शिक्षक और काफी बुद्धिजीवी। बात निकलने पर उन्होंने बताया कि बेटा भगवान और माँ के लिए तू शब्द का उपयोग करना ही श्रेयस्कर है। तब पता चला कि हमारा वह दोस्त और मामा-मौसी ही सही थे।

प्रति हजार बच्चियों में से लगभग 50 को गर्भ में ही मौत की नींद सुला देना बहु‍त ही चिंताजनक आँकड़ा है। कोख में पल रही अपनी बच्ची की रक्षा कर अपनी ममता को बचाएँ और भविष्य में अपनी बच्ची के मातृत्व के हक के लिए भी आवाज उठाएँ।

माँ की महिमा बताते हुए राष्ट्रसंत मुनि तरुण सागर जी का कथन है '2 किलो का पत्थर 5 घंटे पेट से बाँधकर रखो, पता पड़ जाएगा माँ क्या होती है।'

क्या ढूँढे इस जग में प्रभु को
बात मेरी एक मान
माँ की सूरत से बढ़कर
क्या होंगे भगवान

Show comments

रात में Wi Fi राउटर बंद करने से क्या होता है? क्या हेल्थ पर पड़ता है कोई असर?

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

क्या महिलाओं को भी होता है स्वप्नदोष, क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

1 मिनट से लेकर 1 घंटे तक चलने के हैरान कर देने वाले फायदे, जानिए हर मिनट के साथ आपके शरीर में क्या बदलता है?

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

ओवरथिंकिंग को कम कर सकते हैं ये फूड्स, जानें फायदे

हर आदमी को पता होनी चाहिए दिल के दौरे की ये शुरुआती निशानियां

बरखा की बूंदों में भीगी ये शायरी पढ़ कर दिल हो जाएगा तरोताजा