माँ तुझे सलाम

माँ तुम धन्य हो.......

Webdunia
SubratoND
- प्रियंका कौशल

' माँ... कितना पावन, कितना निर्मल
कितना प्यारा कितना कोमल
है ये माँ का नाम
कर दूँ तन,मन,धन सब अर्पण
फिर भी चुका सकूँ ना शायद
माँ की ममता का वो दाम.......'

किसी ने सच ही कहा है कि माँ धरती पर भगवान का मानवीय रूप है। जितना कोमल अहसास इस शब्द में है, इस रिश्ते में उतनी ही निर्मलता और पावनता है। निस्वार्थ, प्रेमयुक्त, सरल, निश्चल और अनमोल होती है माँ...। वह माँ, जो हमारी प्रथम गुरु, प्रथम सखा, प्रथम संबंधी, प्रथम शिक्षक, प्रथम प्रेमी होती है. वह माँ जो खुद जीवन की कंटीली राहों पर चलकर हमारे रास्तों पर फूल बिछाती है।

वह माँ जो नौ माह की असहनीय प्रसव पीडा सहकर हमें इस दुनिया से रूबरू कराती है। हमारे लिए केवल स्वेटर या मोजे ही नहीं, सपने भी बुनती है। सचमुच धन्य है यह दैवीय रिश्ता, केवल इसलिए नहीं कि वह 'मेरी' माँ है और उसने मेरा हरदम ख्याल रखा है। बल्कि इसलिए कि वह ईश्वर के प्रति आस्था जगाती है, दुनिया से स्नेह मिटने नहीं देती, मातृत्व सिखाती है, वह देना सिखाती है। जिसने मुझसे कभी कुछ नहीं चाहा, ईश्वर से माँगा भी तो मेरा सुख ही माँगा, मेरी सलामती चाही।

वह माँ जो इस कठोर दुनिया को जीने के लिए नर्म बनाती है। यदि समंदर को स्याही बनाया जाए और पूरे आकाश का कागज बना दिया जाए, फिर खुद देवी सरस्वती अपनी कलम लेकर 'माँ' की महिमा लिखने बैठे तो भी शब्द कम पड़ जाएँगे, लेकिन माँ की दिव्यता का बखान नहीं हो पाएगा। उस माँ को मेरा को‍टि-कोटि प्रणाम। माँ सचमुच तुम धन्य हो। माँ तुझे सलाम।
माँ के चरणों में इतना ही कि।।।..
' वो अहसास हो तुम, जो कोमल लगता है
वो स्पर्श हो तुम, जो शीतल लगता है
तुम्हें पाकर ये जहाँ पा लिया है,
तेरे होने से हर पल सार्थक लगता है।'

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रात में Wi Fi राउटर बंद करने से क्या होता है? क्या हेल्थ पर पड़ता है कोई असर?

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

क्या महिलाओं को भी होता है स्वप्नदोष, क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

1 मिनट से लेकर 1 घंटे तक चलने के हैरान कर देने वाले फायदे, जानिए हर मिनट के साथ आपके शरीर में क्या बदलता है?

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

सभी देखें

नवीनतम

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

ओवरथिंकिंग को कम कर सकते हैं ये फूड्स, जानें फायदे

हर आदमी को पता होनी चाहिए दिल के दौरे की ये शुरुआती निशानियां

बरखा की बूंदों में भीगी ये शायरी पढ़ कर दिल हो जाएगा तरोताजा