Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शाओमी ने लांच किया नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो, जानिए कीमत और फीचर्स

हमें फॉलो करें शाओमी ने लांच किया नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो, जानिए कीमत और फीचर्स
, गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (22:06 IST)
नई दिल्ली। स्मार्टफोन और घरेलू स्मार्ट उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी शाओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में डुअल फ्रंट और डुअल रियर कैमरा वाला नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 13,999 रुपए और 15,999 रुपए है।
 
 
शाओमी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने यहां इस स्मार्टफोन को लांच करते हुए कहा कि रेडमी नो 5 प्रो को उन्नत बनाया गया है और इसके डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही प्रौद्योगिकी को भी उन्नत बनाया गया है।
 
उन्होंने कहा कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 634 ऑक्टा कोर प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6.26 इंच का है। इसमें 12 एमपी और 5 एमपी का रियर तथा 20 एमपी और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इस तरह यह 4 कैमरा वाला उनकी कंपनी का पहला फोन है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है। इसके 2 संस्करण उतारे गए हैं जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 13,999 रुपए है जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 15,999 रुपए है।
 
जैन ने कहा कि ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत शुक्रवार को इसकी बिक्री होगी और इस मौके पर ग्राहकों को दोनों मॉडलों पर 1-1 हजार रुपए की छूट दी जाएगी। इस तरह इसकी कीमतें क्रमश: 12,999 रुपए और 14,999 रुपए हो जाएंगी। शुक्रवार को कंपनी की वेबसाइट के साथ ही ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री होगी तथा इसके बाद यह स्मार्टफोन रिटेल आउटलेटों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को एक कमरे में दीवार से चुनवाया